Chori in Shops : लसानी क्षेत्र के ताल गांव में बीती रात को नकाबपोश बदमाशों ने दो दुकानों के शटर गैस कटर से काटकर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाश मोबाइल शॉप एवं ज्वैलर्स के यहां से लाखों रुपए का सामान चुरा ले गए चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
Rajsamand news : ताल में बीती रात को मुख्य चौराहा के देवगढ़-भीम वाया ताल लसानी मार्ग पर स्थित जगदीश चन्द्र पुत्र मोहनलाल सालवी की मोबाइल की दुकान एवं पड़ोस में शिवपुरा करेड़ा भीलवाड़ा निवासी गजानन सोनी की ज्वैलरी की दुकान में शातिर बदमाशों ने शटर को गैस कटर से काटकर अंदर प्रवेश किया। जगदीशचंद्र ने देवगढ़ थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह गुरुवार रात 9 बजे मोबाइल शॉप बंद कर घर सूरतपुरा चला गया था। शुक्रवार प्रातः 6 बजे दोस्तों ने फोन कर दुकान पर चोरी की सूचना दी। बताया कि बदमाशों ने शटर को बीच में से काट रखा था, पास वाली दुकान के शटर को भी इसी तरह से काट रखा था। इस संबंध में सूचना पर देवगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची।
Chori in Devgarh : माेबाइल व ज्वैलर्स शॉप से ये हुई चोरी
Chori in Devgarh : शटर को खोलकर दुकान में गए, जहां चोरों ने दुकान में रखे नए मोबाइल कीपैड 20 नग, मोबाइल एलसीडी कॉम्बो 155 पीस, दस बड़े स्पीकर, मोबाइल एसेसरीज, ईयर फोन, ईयर वॉइस, पावर बैंक, फोन ग्लास, चार्जर, हेडफोन, टॉर्थ एवं छोटे मोबाइल रिपेयरिंग के समान ग्राहकों के रिपेयरिंग के पड़े एंड्राइड मोबाइल फोन सहित अन्य सामान चुरा ले गए। बताया कि चोरी किए गए सामान की कीमत करीब 4.50 लाख रुपए से अधिक है। वहीं पास वाली ज्वेलरी की दुकान से गल्ले में रखे 4500 रुपए नकद के साथ ही चांदी की बिछुड़ियों की जोड़ी, 150 अंगुठियां सहित अन्य सामान चुरा ले गए। पुलिस ने दोनों दुकानों का मुआयना करकर सीसीटीवी खंगालते हुए मामले की जांच शुरू कर दी।
Devgarh Lasani news : रात डेढ़ बजे दिया वारदात को अंजाम+
Devgarh Lasani news : बताया कि चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसमें रात करीब 1.30 बजे तीन बदमाश दुकान के पास आए। पहले उन्होंने दुकान के बाहर लगे काउंटर पर चढ़कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़ दिया, जिसके बाद गैस कटर से एक-एक कर दोनों दुकानों के शटर को पूरे आराम से काटकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। सामान चुराते समय अंदर लगे कैमरे को भी एक बदमाश तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। बदमाशों के हाथो में तलवार आदि हथियार भी थे। बताया कि बदमाशों ने करीब एक घंटे तक दुकानों में रहकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मुख्य मार्ग पर दुकान होने से वारदात के दौरान भी कई वाहन वहां से गुजर रहे थे।
Theft in jewelers shop : ज्वैलर्स के यहां तीसरी बार हुई वारदात
Theft in jewelers shop : ज्वैलरी की दुकान के मालिक गजानन सोनी ने बताया कि बदमाशों ने उसकी दुकान में तीसरी बार चोरी को अंजाम दिया है। इससे पूर्व दो बार हुए चोरी के मामलों में भी बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।