01 63 https://jaivardhannews.com/collector-hoisted-the-flag-at-district-level-independence-day-celebrations-honored-53-personalities/

राजसमंद। जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह रविवार को बालकृष्ण स्टेडियम में कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। निर्धारित कार्यक्रम में जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर पोसवाल ने सुबह 9 बजकर 5 मिनिट पर ध्वजारोहण कर पुलिस बैण्ड ने राष्ट्रगान की धुन बजाई। इसके पश्चात राजस्थान पुलिस व होमगार्ड के प्लाटून की सलामी ली व निरीक्षण किया।

एडीएम कुशलकुमार ने राज्यपाल के संदेश का पठन किया, साथ ही जिले की 53 विभिन्न क्षेत्रें में उत्ष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया। कार्यक्रम में इसके राष्ट्रगान हुआ व मुख्य अतिथि ने प्रस्थान किया। इससे पूर्व कलेक्टर ने उनके निवास और कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया, इसके साथ ही अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। जिले के विभिन्न उत्कृष्ट कार्य करने वाले 53 विभूतियों को कलेक्टर अरविंद पाेसवाल, एसपी सुधीर चाैधरी, जिला प्रमुख रतनलाल, सभापति अशोक टांक सहित कई लाेग माैजूद थे। कार्यक्रम के बाद राष्ट्रगान हुआ व मुख्य अतिथि ने प्रस्थान किया। इससे पूर्व कलेक्टर ने उनके निवास और कलेक्टर कार्यालय पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही अन्य सभी राजकीय कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। स्वाधीनता दिवस समारोह कोरोना महामारी को देखते हुए सावधानी, सजगता और सतर्कता के साथ मनाया। इस दाैरान जिला प्रमुख रत्नीदेवी जाट, सभापति अशोक टांक, एसपी सुधीर चौधरी, एडीएम कुशलकुमार, जिला परिषद सीईओ निमिषा गुप्ता, एसडीएम राजसमंद डॉ दिनेशराय सापेला, एएसपी शिवलाल बैरवा, मंदिर मंडल के सीईओ जितेंद्र ओझा सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी माैजूद थे। जन सम्पर्क कार्यालय में सहायक निदेशक सौरभ सिंगारिया ने प्रातः झंडारोहण किया।