01 64 https://jaivardhannews.com/corona-is-increasing-in-rajsamand-more-than-a-hundred-patients-are-being-found-continuously-for-a-week-154-new-corona-positives/

प्रदेेश सहित राजसमंद जिले में भी कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है। इधर चिकित्सा विभाग की ओर से स्क्रीनिंग भी बढ़ दी है। साथ ही बिना मास्क के घुमने पर वालों पर भी सख्ती से कार्यवाही की जा रही है।

जिले में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या सौ से अधिक आ रही है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में जिले में 154 नए कोरोना पॉजिटिव आए। सर्वाधिक खमनोर ब्लॉक में 48, रेलमगरा ब्लॉक में 37, केलवाड़ा में 33, अरबन नाथद्वारा में 20, अरबन राजसमंद में 11, राजसमंद में 5 कोरोना पॉजिटिव आए। जबकि आमेट, देगवढ़ व भीम में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला।

जिले में अब तक 1282 एक्टिव केस हैं। गत 16 जनवरी को 180, 19 जनवरी को 145, 20 जनवरी को 170, 21 जनवरी को 156, 22 जनवरी को सर्वाधिक 308, 23 जनवरी को 235, 24 जनवरी को 118 व 25 जनवरी को 154 को कोरोना पॉजिटिव आए। शहर में कोरोना को लेकर मास्क नहीं लगाने वालों के चालान बना गए।

शहर के तिहारे व चौराहों पर पुलिस के जवान तैनात होकर बिना मास्क वालों के चालान बनाए। वहीं नगर परिषद ने दुकानदारों के चालान बनाए। शहर में 18 दुकानदारों के चालान बनाकर 4800 हजार की पेनल्टी वसूल की गई।