राजसमंद जिले में पांच दिनों से रोज कोरोना के 50 से अधिक मरीज आ रहे हैं। ऐसे में जिले में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। 11 दिनों में 710 नए कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सोमवार को 50 नए पॉजिटिव में से 5 साल तक की उम्र के 3 बच्चे शामिल हैं। ऐसे में बच्चों में कोरोना फैलने का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजसमंद में कोरोना से पहली मौत रेलमगरा में हुई है। अब जनता को संभल जाना चाहिए क्योंकि कोरोना ने फिर से मौत का तांडव शुरू कर दिया है।
सोमवार को राजसमंद शहर में 18, राजसमंद ग्रामीण 4, खमनोर में 14, नाथद्वारा शहर 12, आमेट व भीम में 1-1 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिले में पिछले पांच दिनों में 12 जनवरी को 95, 13 जनवरी को 59, 14 जनवरी को 122, 15 जनवरी को 92, 16 जनवरी को सर्वाधिक 180 व 17 जनवरी को 50 नए कोरोना पॉजिटिव आए। अब तक कुल 710 नए कोरोना पॉजिटिव आए है। सोमवार को आई रिपोर्ट में 10 साल से कम उम्र के 3 बच्चे भी शामिल हैं। देलवाड़ा निवासी दो साल का बच्चा, कोटरी देलवाड़ा का पांच का बच्चा, जेके कॉलोनी कांकरोली निवासी तीन साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव आया है। ऐसे में बच्चों के अभिभावक परेशान हैं। वहीं बच्चों में कोरोना फैलने की आशंका बढ़ गई।