Crime https://jaivardhannews.com/crime-head-constables-hand-broken/

दो भाइयों के जमीन विवाद पर पहुंचे पुलिसर्मियों पर आरोपियों ने हमला कर दिया। आरोपी पहले SHO को कमरे में ले गए जहां उसे बंधक बना दिया उसके बाद बाहर मौजूद हेड काॅन्स्टेबल से मारपीट कर उसके हाथ को तोड़ दिया। इस घटना के बाद करीब 70 पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और SHO व अन्य पुलिसकर्मियों को बचाया। यह घटना जोधुर के 140 किमी दूर स्थित चामू थाने इलाके की है।

चामू थाने के SHO ओमप्रकाश ने बताया कि गोदेलाई गांव में दो सगे भाइयों, हरजीराम और डालूराम के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। हरजीराम ने शनिवार को डालूराम के घर आने-जाने का रास्ता बंद कर दिया था। इस पर डालूराम रात 11 बजे शिकायत लेकर चामू थाने पहुंचा। SHO ओमप्रकाश 4 पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वह दोनों पक्षों से जानकारी ले रहे थे तभी हरजीराम ने उन्हें अपने घर में बुलाया। SHO अकेले अंदर गए और बाकी पुलिसकर्मी बाहर पूछताछ कर रहे थे। हरजीराम ने SHO को एक कमरे में बैठा दिया और अचानक बाहर से कुंडी बंद कर दी। SHO ने तुरंत बाहर मौजूद पुलिसकर्मियों को आवाज दी और दरवाजा खटखटाने लगे। करीब 10 मिनट बाद एक हेड कॉन्स्टेबल ने दरवाजा खोला।

यह भी पढ़ें : Rajsamand : गेहूं की फसलों के बीच गांजे की खेती, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

घटना पर 70 पुलिसकर्मी पहुंचे मौके

शनिवार रात को चामू थाना क्षेत्र के गोदेलाई गांव में जमीन विवाद के मामले में SHO ओमप्रकाश को बंधक बना लिया गया और पुलिस पर हमला कर दिया गया। इस घटना में हेड कॉन्स्टेबल देवी सिंह का हाथ टूट गया। बाद में बालेसर और एक अन्य थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और आंसू गैस के गोले छोड़े। करीब 70 पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। हरजीराम समेत 13 लोगों पर राजकार्य में बाधा, पुलिस के साथ मारपीट और बंधक बनाने समेत अलग-अलग धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इस घटना में 8 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल है जिन सभी को गिरफ्तार कर लिया गया।