सलमान खान व लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फाेटो)
Salman Khan : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित आवास पर रविवार को हुई फायरिंग के बाद लॉरेंस गैंग फिर से चर्चा में आ गई है। इस मामले में जांच के लिए मुंबई एटीएस की एक टीम जयपुर पहुंची है। एटीएस को शक है कि इस हमले की योजना राजस्थान में ही रची गई थी। इस सिलसिले में, मुंबई एटीएस की चार वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने जयपुर के सोडाला थाने में बंद लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे रितिक बॉक्सर से पूछताछ की है। बताया जा रहा है कि एटीएस टीम ने रितिक से फायरिंग करने वाले बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। सूत्रों के अनुसार, मुंबई एटीएस की टीमें इस मामले में फायरिंग करने वाले बदमाशों के ठिकाने और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अलग-अलग राज्यों में पूछताछ कर रही हैं।
Mumbai Police : डीसीपी साउथ दिगंत आनंद ने बताया कि रितिक बॉक्सर को धमकी से जुड़े एक मामले में अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया था। सुरक्षा के मद्देनजर उसे सोडाला थाने में रखा गया है। बताया जा रहा है कि मुंबई एटीएस की टीम सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामले की जांच कर रही है। इस मामले में रितिक बॉक्सर, रोहित राठौड़ और नितिन फौजी मुंबई एटीएस के रडार पर थे। इन तीनों से एटीएस की टीम ने पूछताछ की है। यह पूछताछ फायरिंग करने वाले बदमाशों और उनकी योजनाओं के बारे में जानकारी जुटाने के लिए की गई थी। सूत्रों के अनुसार, एटीएस टीम ने रितिक बॉक्सर से काफी देर तक पूछताछ की। हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। एटीएस टीम सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले में कोई बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है। यह ध्यान देने योग्य है कि रितिक बॉक्सर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी गुर्गा है। लॉरेंस बिश्नोई को पहले ही कई आपराधिक मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : Accident : रूई से भरे ट्रक में घुसी कार, आग में जिंदा जले 7 लोग, दर्दनाक हादसा
Lowrence Bishnoi : रविवार को हुई सलमान के घर फायरिंग
रविवार सुबह मुंबई में सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के बाद से राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसका गिरोह फिर से सुर्खियों में आ गया है। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई ने पहले भी सलमान खान को चिंकारा शिकार के मामले में धमकी दी थी। उसने खुलेआम अदालत में और जेल से दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि वह सलमान को मारकर उसका अहंकार तोड़ेगा। इसके अलावा, सलमान खान के पिता सलीम खान को भी धमकी मिली थी। लॉरेंस बिश्नोई का गिरोह मुख्य रूप से राजस्थान में सक्रिय है। उसका सबसे करीबी गुर्गा रोहित गोदारा भी बीकानेर का रहने वाला है और फिलहाल वही लॉरेंस के निर्देशानुसार गिरोह को चला रहा है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि रविवार को हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का कोई सदस्य शामिल था या नहीं।
Salman Khan : मार्च 2023 में मिली धमकी के बाद बढ़ी सलमान की सुरक्षा
मार्च 2023 में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा जानलेवा धमकी दिए जाने के बाद से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को मिली सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया है। महाराष्ट्र सरकार ने सलमान खान को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है, जो कि VIP सुरक्षा का एक उच्च स्तर है। NIA (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) के मुताबिक, सलमान खान उन 10 लोगों की सूची में सबसे ऊपर थे जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। पहले, सलमान खान की सुरक्षा महाराष्ट्र पुलिस के जवानों द्वारा संभाली जाती थी, लेकिन धमकी मिलने के बाद Y+ श्रेणी की सुरक्षा दी गई। इस सुरक्षा व्यवस्था में सलमान खान के साथ हर समय 11 जवान तैनात रहते हैं, जिसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा मौजूद रहती हैं। इसके अलावा, सलमान खान की गाड़ी भी पूरी तरह से बुलेटप्रूफ है।