SC ST Act Rajsamand FIR 1 https://jaivardhannews.com/crime-news-khamnor-police-sataion-sc-st-act-fir/

Crime News : राजसमंद जिले के खमनोर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने करीब 25 व 45 दिन पहले कथित तौर पर बनाए अनैतिक दबाव, जातिगत अपमान करने की रिपोर्ट दी, तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। एक दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। अब इसकी जांच थाना प्रभारी द्वारा शुरू कर दी गई है।

Rajsamand Police के अनुसार सेमल निवासी प्रकाशचंद्र सालवी पुत्र लक्ष्मीलाल ने खमनोर थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि उसकी पीपलवास गांव में कृषि भूमि है, जो खुद की खरीदी हुई होकर वह उसका उपयोग व उपभोग भी लंबे समय से कर रहा है। अब कतिपय भू माफिया जबरन उसकी जमीन हड़पने के लिए अड़े हुए हैं। आरोप है कि जबरन उसकी जमीन में प्रवेश करके पत्थर चोरी कर ले गए और जबरन उसकी जमीन पर कब्जा करने पर उतारू है। पीड़ित ने उसे जमीन से बेदखल करने पर अड़े आरोपियों के खिलाफ जातिगत तौर पर गाली गलोच कर अपमानित करने का भी आरोप है। इस तरह आरोपी उसकी जमीन की जबरन रजिस्ट्री करवाने के लिए डराने व धमकाने का आरोप है। प्रकाशचंद्र सालवी की रिपोर्ट पर खमनोर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। साथ ही इस प्रकरण की जांच थाना प्रभारी भगवानसिंह द्वारा की जा रही है।

Khamnor Police : दो घटनाओं का जिक्र करते हुए दी रिपोर्ट

Khamnor Police : प्रकाशचंद्र सालवी ने दो घटनाओं का जिक्र करते हुए खमनोर थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि 6 अप्रैल 2024 दोपहर 12 बजे वह उसकी जमीन पर गया, जहां आरोपी मांडक का गुड़ा निवासी श्रवणसिंह, राती तलाई निवासी दशरथ सिंह, वाला की भागल निवासी भंवरसिंह, कालूसिंह, रूपसिंह, हिम्मतसिंह, रमेशसिंह, राजेंद्रसिंह, केसुली निवासी जयनारायण पालीवाल, गिर्राज पालीवाल सहित सात आठ अन्य आरोपियों को आदतन आरोपी बताते हुए उसे डराने व धमकाने का आरोप लगाया। सभी आरोपियों पर जातिगत अपमान के साथ धमकाने की भी रिपोर्ट दी है। इसी तरह 25 अप्रैल 2024 शाम 6 बजे का जिक्र करते हुए बताया कि जयनारायण पालीवाल, गिर्राज पालीवाल, श्रवणसिंह झाला, चेनसिंह झाला, गजेंद्रसिंह कार लेकर आए और जातिगत गाली गलोच कर धमकाया। आरोप है कि जबरन उसकी जमीन की रजिस्ट्री उनके नाम करवाने की धमकी दी गई।