पुलिस ने दो साल पहले अवैध मादक पदार्थौ की तस्करी में वांटेड 25 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आपको बता दें कि दो साल पहले नाकाबंदी के दौरान इसका साथी आरोपी पकड़ा गया था, मगर ये बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस ने ईनाम की घोषणा कर रखी थी। जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थानाधिकारी रतन सिह ने बताया कि दो वर्ष पूर्व भैरू लाल कालबेलिया अपने साथियो के साथ मिलकर ईसुजी पिकअप गाडी में अवैध रुप से 640 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा और एक देशी पिस्टल व 14 राउण्ड के परिवहन करने से पुलिस थाना राशमी के द्रारा नाकाबंदी कर इसुजी गाडी मय देषी पिस्टल, डोडा चुरा के साथ श्यामलाल विश्नोई को पकड़ा था। इस दौरान आरोपी भैरुलाल कालबेलिया रात्री का समय होने से अफीम डोडा चुरा से भरी गाडी से निचे उतर कर भाग गया। जिस की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से 25 हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी भैरू लाल को गादौला माता से गिरप्तार किया है। बताया कि आरोपी भैरूलाल कनार्टक सहित कई नये स्थानों पर छिपता फिर रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी से पुछताछ की जा रही है।