Jaivardhan News

Mines Accident : खान में से 36 घंटे बाद निकाला मृतक का शव, रपट ढहने से खान में गिरा था युवक

Mines Accident https://jaivardhannews.com/dead-body-taken-out-of-mine/

माइंस में रपट ढ़हने से गुरूवार को युवक खान में मलबे के नीचे दब गया था। जिसके शव को शनिवार की सुबह 36 घंटे बाद खान में से बाहर निकाल कर नसीराबाद अस्पताल की मोर्चरी से शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। यह घटना (accident) नसीराबाद (अजमेर) उपखंड के रामसर गांव के सराना मार्ग पर स्थित माइंस में हुई थी।

जानकारी के मुताबिक गुरुवार की शाम को क्रेन टूटने से खान की रपट पर खड़ा डंपर चालक डंपर सहित खान में गिर गया था। सूचना पर नसीराबाद पुलिस उपधीक्षक विजय सांखला सदर थाना सीआई प्रहलाद सहाय व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे मौके पर सिविल डिफेंस की टीम नागरिक सुरक्षा टीम सहित अन्य बचाव दल को मौके पर बुलाकर बचाव कार्य प्रारंभ किया। गुरुवार रात को ही जेसीबी पोकलेन मशीन की सहायता से खान में रास्ता बनाया व डंपर, ट्रैक्टरों के माध्यम से मलबा निकाला। शुक्रवार को अचानक तेज बारिश से खान में पानी भर गया, जिससे बचाव कार्य में परेशानियों का सामना करना पड़ा। बचाव कार्य में और देरी हो गई। बचाव टीमों ने रात को भी बचाव कार्य जारी रखा व काफी मुश्किलों के बाद शनिवार सुबह करीब 6 बजे डंपर चालक देवलिया निवासी नाथू गुर्जर (26) के शव को बाहर निकाला। बचाव कार्य करीब 36 घंटे तक चला। मृतक डंपर चालक के शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस प्रशासन व सिविल डिफेंस टीमों ने राहत की सांस ली।

ये थी घटना : accident

गुर्जर मीनिंग एंड मिनिरल्स के मैनेजर बन्ना लाल गुर्जर ने सदर थाने में में रिपोर्ट दी। बताया कि रामसर के पास गुर्जर माइनिंग एंड मिनिरल्स के नाम से माइंस है। जिसका मालिक सूरज करण गुर्जर है, माइंस पर माइका पीकिंग का कार्य किया जाता है। माइंस पर पिछले चार-पांच दिनों से खनन कार्य बंद था। 29 फरवरी को माइंस पर माइका पीकिंग का कार्य चल रहा था। डंपर व हाइड्रो ट्रैक्टर वहां खनन कार्य पर मौजूद थे। खनन कार्य के दौरान अचानक भूस्खलन हुआ, जिससे माइका पीकिंग का कार्य कर रहा मजदूर नाथूराम पुत्र नारायण गुर्जर निवासी देवलिया खान में गिर गया व मलबे के नीचे दब गया। सुचना पर पहुंचे प्रशासन व सिविल डिफेंस की टीमें बचाव कार्य में जूटी। कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार की सुबह मृतक के शव को बाहर निकाल लिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

https://jaivardhannews.com/wp-content/uploads/2024/03/Mines-Accident-0.mp4
Exit mobile version