01 46 https://jaivardhannews.com/demand-to-stop-black-marketing-of-coal-mp-wrote-letter-to-union-minister/

राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने कोयले की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद ने केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी को पत्र लिख यह मांग की। कोयले की कीमत ज्यादा होने के कारण कुम्हार महासभा ने गत दिनों शिकायत दी थी। जिसमें निर्धारित कीमत की जगह दोगुना से अधिक कीमत लगाने के आरोप लगाए थे। कोयले की कीमत ज्यादा होने के कारण निर्माण कार्य में उपयोग ली जाने वाली ईंट महंगी हो गई।

पत्र में बताया कि ईंट भट्टों के व्यापारी कोयला 5500 से 5800 रुपये प्रतिटन खरीद रहे हैं। जबकि कोयले की सरकारी कीमत वर्तमान में 2200 रुपए प्रतिटन निर्धारित है। बाडमेर की सोनड़ी और गिरल लिग्नाईट माईंस में भी कोयले के ठेकेदार 2150 से 2220 रुपए टन में कोयला खरीद रहे हैं।

राजस्थान में कोयला व्यापारी लघु या सीमांत व्यापारियों से कोयले की डबल रेट वसूल रहे हैं। पत्र में सांसद ने मांग की कि इस पर अकुंश लगाना जरुरी है। ईंट भट्टों के व्यापारियों को अपना व्यपार चलाने में कठिनाई हो रही है। राजस्थान में कोयले की कालाबाजारी पर रोक लगाने और निधारित सरकारी दरों पर कोयला उपलब्ध कराने की मांग की गई।