Diputy Cm Diya Action on Aen https://jaivardhannews.com/deputy-cm-diya-kumari-jen-apo-in-rajsamand/

Deputy CM Diya Kumari : राजसमंद जिले के नाथद्वारा के पास कुंचोली गांव में उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सड़क का निरीक्षण किया, जिसमें घटिया निर्माण पाए जाने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के तीन अधिकारियों को न सिर्फ फटकार लगाई, बल्कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी। कनिष्ठ अभियंता व सहायक अभियंता को एपीओ कर दिया, जबकि अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी किए हैं।

उप मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी श्रेयांस ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी नाथद्वारा क्षेत्र के दौरे के दौरान कुछ लोगों ने गुंजोल से कुंचोली सड़क के घटिया निर्माण की शिकायत की। इस पर उप मुख्यमंत्री खुद कुंचोली गांव पहुंच गई। मौके पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंच गए। मौके पर सीसी सड़क की जांच के लिए कटर मशीन मंगवाई। उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के कुंचोली पहुंचने से पहले ही ठेकेदार द्वारा आनन फानन में क्षतिग्रस्त सड़क पर डामर डाल दिया। इसे उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने देखकर नाराजगी जताई। दीया कुमारी ने कहा कि कुछ देर पहले ही डामर डालकर लीपापोती का प्रयास किया, जो कहां तक उचित है। सड़क निर्माण की बेपरवाही क्यों रही। इस तरह नाराजगी जताते हुए विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई और चेताया कि किसी भी निर्माण कार्य में कोई बेपरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर कार्य पूर्ण रूप से गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्रसिंह राठौड़ सहित कई विभागीय अधिकारी व कार्मिक, भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें : Farmers New Schemes : राजस्थान में कृषि क्षेत्र को मिला नया आयाम: 1000 डेयरी बूथ और 20 हजार गोपालकों को क्रेडिट कार्ड

Action of Deputy CM Diya Kumari : जेईएन-एईएन एपीओ व एक्सईएन को नोटिस

JEN AEN APO https://jaivardhannews.com/deputy-cm-diya-kumari-jen-apo-in-rajsamand/

Action of Deputy CM Diya Kumari : उप मुख्यमंत्री विशेषाधिकारी श्रेयांस ने बताया कि उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी के निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण में बेपरवाही व गुणवत्ता में खामी पाई गई। इस पर अधिशासी अभियंता भानुप्रकाश माथुर को 17 सीसीए के नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कनिष्ठ अभियंता जितेश व्यास व सहायक अभियंता नमित मिश्रा को एपीओ करते हुए विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Rajsamand news today : राबचा की होटल में कार्यकर्ताओं मुलाकात

Rajsamand news today : उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शुक्रवार शाम को ही राजसमंद के राबचा स्थित एक होटल में पहुंच गई, जहां रात्रि विश्राम किया। सुबह होटल में भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। भाजपा नेता मदनसिंंह चौहान, नगर अध्यक्ष प्रदीप काबरा सहित कई कार्यकर्ताओं द्वारा इकलाई पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।

Road Problem in rajsamand : दोपहर बाद लेंगी बीजेपी कार्यकर्ता की बैठक

Road Problem in rajsamand : डिप्टी सीएम दीया कुमारी कुंचोली व नाथद्वारा का दौरा करने के बाद वापस उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गई, जहां राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में शामिल होंगी। उसके बाद शनिवार शाम करीब 4 बजे राजसमंद के भाजपा कार्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करेंगी।

अतिरिक्त मुख्य अभियंता को कार्रवाई के निर्देश

Rajsamand news today https://jaivardhannews.com/deputy-cm-diya-kumari-jen-apo-in-rajsamand/

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सड़कों की गुणवत्ता में लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कुंचोली ममें घटिया निर्माण को लेकर संबंधित एक्सईएन, जेईएन व सहायक अभियंता पर कार्रवाई के लिए पीडब्लूडी के अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक कुमार शर्मा को खास निर्देश दिए। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, एडीएम रक्षा पारीक, अधीक्षण अभियंता मगनीराम रैगर भी मौजूद थे।

JEN APO in rajsamand : ठेकेदार को ब्लेकलिस्ट करने के निर्देश

JEN APO in rajsamand : कुंचोली में घटिया निर्माण से नाराजगी उप मुख्यमंत्री ने संबंधित ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस तरह का घटिया काम करने वाले ठेकेदारों को बक्शा नहीं जाना चाहिए। अतिरिक्त मुख्य अभियंता अशोक शर्मा को स्पष्ट रूप से कहा कि संवेदक पर कार्रवाई अमल में लाई जाए, जरूरी हो तो ब्लैकलिस्ट करें। उपमुख्यमंत्री ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुचौली के सामने मौक़े पर ही उदयपुर एक्सईएन क्वालिटी कंट्रोल कार्यालय की क्वालिटी चेकिंग मशीन मंगवाई और सड़क की गुणवत्ता जांची।

श्रीनाथजी के ग्वाल दर्शन कर लिया आशीर्वाद

Diputy Cm Diya Kumari news https://jaivardhannews.com/deputy-cm-diya-kumari-jen-apo-in-rajsamand/

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने निरीक्षण से पहले नाथद्वारा में प्रभु श्रीनाथजी के मंदिर में सुबह 9:15 बजे ग्वाल झांकी के दर्शन किए। इसके पश्चात उनका तिलकायत पुत्र गोस्वामी विशाल बावा ने समाधान पद्धति से स्वागत किया। स्वागत पश्चात विभिन्न विषयों पर उपमुख्यमंत्री और बावा के मध्य चर्चा हुई। इस दौरान कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।

Author