Jaivardhan News

Desuri Nal Accident : राजसमंद में बेकाबू ट्रेलर की टक्कर, तीन वाहन पलटे, एक चालक की मौत

Desuri nal accident rajsamand 01 https://jaivardhannews.com/desuri-nal-accident-trailer-driver-dies/

Desuri Nal Accident : राजसमंद जिले में चारभुजा थाना क्षेत्र में देसूरी नाल में रविवार दोपहर बेकाबू ट्रेलर की टक्कर से पिकअप व ट्रेलर खाई में उलट गए, जबकि ट्रक सड़क किनारे पलट गया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जबकि दो चालक गंभीर घायल हो गए, जिनका अस्पताल में उपचार जारी है।

Rajsamand Police : चारभुजा थाना प्रभारी प्रीति रत्नू ने बताया कि गढ़बोर से पाली की तरफ जा रहा ट्रेलर अचानक बेकाबू हो गया, जिसमें पाउडर के कट्‌टे भरे हुए थे। ट्रेलर ने आगे चल रहे ट्रक को टक्कर मारी, जिससे सामने से आ रही पिकअप भी चपेट में आ गई। दुर्घटना में पिकअप पलट गई, जबकि ट्रेलर भी खाई में पलट गया। आगे जाकर ट्रक भी सड़क पर ही पलट गया। एक के बाद एक कर तीनों वाहन पलट गए। भीषण सड़क हादसे में ट्रेलर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पिकअप व ट्रक चालक घायल हो गए। बताया कि पिकअप आमेट के पास सेलागुड़ा है, जो सब्जी लेकर पाली जिले के बाली गया था, जहां सब्जियां खाली कर वापस लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। दुर्घटना के बाद चारभुजा थाने से पुलिस मौके पर पहुंच गई और तत्काल घायलों को गढ़बोर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा ट्रेलर चालक का शव चारभुजा अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को हटाते हुए रोड को साफ करवाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी। फिलहाल मौके पर पुलिस तैनात है।

मृतक और घायलों के यह है नाम

Charbhuja police station : एएसआई कालूराम ने बताया कि दुर्घटना में ट्रेलर चालक की मौत हो गई, जिसकी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रथम दृष्टया गंगानगर निवासी राजू चौधरी के रूप में पहचान हुई। इसके अलावा आमेट के पास सेलागुड़ा निवासी पिकअप चालक गौतम रेबारी (38) पुत्र अर्जुनलाल रेबारी और ट्रक चालक तारपुरा, दादीया, जिला सीकर निवासी विक्रमसिंह पुत्र रामेश्वरसिंह घायल हो गए। दोनों चालकों को चारभुजा अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस ने हटवाए वाहन, रास्ता बहाल

Rajsamand news : हादसे के बाद थाना प्रभारी प्रीति रत्नू के साथ एएसआई कालूराम, धर्मेन्द्र, बाबूलाल, महेंद्र, भरत, भगवान, नर्बदा मय मय टीम के मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारी व जवानों ने क्षेत्रीय लोगों की मदद से क्रेन मंगवाई। फिर वाहन में फंसे घायल चालकों को बाहर निकाल कर एम्बुलेंस से चारभुजा अस्पताल पहुुंचाया। हादसे के बाद कुछ आवागमन बाधित रहा, मगर पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाते हुए यातायात व्यवस्था बहाल कर दी।

आए दिन हो रहे हादसे दुर्भाग्यपूर्ण

देसूरी नाल में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं से सरकार कई बार ध्यान दिलाया गया, मगर कोई ठोस उपाय व प्रयास नहीं किए गए। इस कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। खास बात यह है कि दुर्घटनाएं रोकने के लिए हाईकोर्ट ने भी जिला कलक्टर राजसमंद व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर निर्देश दिए। इसके बाद भी सरकार गंभीर नहीं है।

भंवरसिंह मारवाड़, अध्यक्ष देसूरी नाल पुनरुद्धार संघर्ष समिति

Author

  • लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director
Exit mobile version