Dispute due to misconception ajmer https://jaivardhannews.com/dispute-due-to-misconception-in-ajmer-city/

Dispute due to misconception : अजमेर के अरावली पहाड़ी पर बसे लौंगिया मोहल्ले में सोमवार रात भारी बवाल मच गया। मामूली सी बात पर दो पक्षों के बीच ऐसा तनाव बढ़ा कि नौ थानों की पुलिस को तैनात करना पड़ा। मामला सिर्फ इतना था कि 7-8 बच्चों के बीच कंचे खेलने को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन यह झगड़ा इतना बड़ा हो गया कि दोनों पक्षों के 50 से ज्यादा लोग आमने-सामने आ गए। लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला हुआ, जिसमें 5 लोगों के सिर फूट गए।

Ajmer News : लौंगिया मोहल्ला अजमेर के गंज थाना क्षेत्र में आता है। सोमवार रात करीब 8 बजे मोहल्ले में 12 से 14 साल के कुछ बच्चे कंचे खेल रहे थे। खेल-खेल में ही कंचों को लेकर बच्चों में कहासुनी हो गई। इसी दौरान एक बच्चे ने गुस्से में आकर दूसरे बच्चे के हाथ से कंचे छीनकर जोर से उछाल दिए। पहाड़ी की ढलान पर बने मकानों की छतों पर गिरते ही नीचे के लोगों को लगा कि ऊपर के घरों से पत्थर फेंके जा रहे हैं। यह भ्रम इतनी तेजी से फैला कि नीचे रह रहे लोगों का गुस्सा भड़क गया। वे गली नंबर 6 में आकर झगड़ा करने लगे। पहले तो सिर्फ कहासुनी हुई, फिर गाली-गलौज और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया।

Ajmer police : यह घटना दिखाती है कि कैसे एक मामूली सी बात बड़े विवाद का रूप ले सकती है। बच्चों के खेल के चलते हुई गलतफहमी ने दो गुटों को आमने-सामने ला खड़ा किया। इस तरह की घटनाएं समाज में सौहार्द और समझदारी की कमी को उजागर करती हैं। स्थानीय प्रशासन और समाज को मिलकर ऐसी स्थितियों को टालने के लिए जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि छोटी-छोटी बातों पर हिंसा न भड़के।

पत्थरबाजी और मारपीट में 5 लोग घायल

Ajmer Kanche Conflict : लौंगिया मोहल्ले में एक ही गली में ऊपर और नीचे बसे लोगों के बीच इस झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। शबाना, जो गली नंबर 6 की निवासी हैं, ने बताया कि बच्चों के झगड़े के बाद लोग समझाने गए थे, लेकिन बात नहीं बनी। अचानक ही लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। भारती नामक महिला ने बताया कि झगड़ा शुरू होते ही दूसरे पक्ष के लोग अपशब्द कहने लगे। इसी बीच करीब 30-40 लोग उनके घर पर हमला करने आ गए। कुछ लोगों के पास धारदार हथियार, लकड़ियां, हॉकी स्टिक और तलवारें तक थीं। पत्थरबाजी के कारण 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

संकरी गलियों और ढलान के कारण बढ़ी मुश्किलें

झगड़े के दौरान संकरी और ढलानदार गलियों की वजह से कई लोग चोटिल हो गए। पुलिस ने बताया कि मारपीट और भगदड़ के कारण कुछ लोग ढलान से लुढ़क कर भी घायल हुए। मामला बिगड़ता देख पुलिस को स्थिति संभालने के लिए अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा।

पुलिस पर हमले की अफवाह

घटना की सूचना मिलते ही गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मगर माहौल को बिगड़ता देख 9 थानों की पुलिस को बुलाना पड़ा। दरगाह शहर के डीएसपी लक्ष्मण राम भाकर ने बताया कि रातभर उपद्रव चलता रहा। इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर हमले की अफवाह फैला दी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। जब पुलिस कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लेकर थाने ले जा रही थी, तब कुछ युवक पुलिस की गाड़ियों के पीछे दौड़ने लगे। पुलिस को इन्हें खदेड़ना पड़ा।

दोनों पक्षों ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

मंगलवार सुबह से ही अजमेर में इस झगड़े को लेकर माहौल गर्माया हुआ था। दोनों ही पक्षों के लोग अपने-अपने स्तर पर कार्रवाई की मांग करने लगे। एक पक्ष ने देर रात ही मामला दर्ज करवा दिया था, जबकि दूसरा पक्ष मंगलवार को घायल महिला-पुरुषों के साथ गंज थाने पहुंचा। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत दर्ज कर ली है।

लोग बोले- निर्दोष लोगों को हिरासत में लिया

इस घटना को लेकर स्थानीय निवासी शबाना और अनवरी ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कई निर्दोष लोगों को हिरासत में ले लिया। उन्होंने कहा कि जो लोग रात को काम से लौटे थे, उन्हें भी पुलिस घर से उठा ले गई। अनवरी ने बताया कि उनका घर तो झगड़े वाली जगह से भी ऊपर है, फिर भी उनके परिवार के कुछ लोगों को पुलिस उठाकर ले गई।

पहले भी हो चुके हैं विवाद

गंज थानाधिकारी महावीर सिंह के अनुसार, लौंगिया मोहल्ले में दोनों पक्षों के बीच पहले भी कई बार विवाद हो चुके हैं। पहाड़ी पर बसे इन मोहल्लों में छोटी-छोटी बातों पर झगड़े की स्थिति बन जाती है। इस बार बच्चों के खेल-खेल में हुए झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया। पुलिस ने फिलहाल इलाके में शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल तैनात कर रखा है।

Author

  • Laxman Singh Rathor in jaivardhan News

    लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director

By Laxman Singh Rathor

लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com