01 58 https://jaivardhannews.com/doda-poppy-smugglers-tried-to-break-the-blockade-and-put-the-car-on-the-police-the-police-caught-fire-by-puncturing-the-car/

डोडा पोस्त तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस नाकाबंदी लगाकर खड़ी थी। तभी डोडा पोस्त कस्करों ने पुलिस को देखकर नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी पुलिस पर चढ़ाने की कोशिश की। पुलिस ने फायर कर कार के टायरों को पंचर कर दिए। इसके बाद पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

राजसमंद जिले भीम पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करों को एस्कोर्ट करने के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने तीन राउंड फायर करके कार को पंचर किया। कार सवार उतरकर भाग गए। पुलिस ने पहाड़ी की ओर भाग गए। पुलिस तलाश करते पहुंची और गिरफ्तार किया।

भीम थाना अधिकारी गजेंद्रसिंह ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देशन में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत पुलिस जाब्ते ने रविवार को भीम गुलाबपुरा हाइवे के धोटी तिराहा के पास पहुंचकर नाकाबंदी की। बिना नंबर की स्कार्पियो सफेद कलर की तेज रफ्तार में आते देख पुलिस जाब्ते ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी भाग गया। पुलिस ने आगे जाब्ते को सूचना देकर टायर ब्रेकर और बेरिकेड्स लगाए।

कार चालक टायर ब्रेकर और बेरिकेडस को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। नाकाबंदी कर रहे पुलिस जाब्ते पर जान से मारने की नियत से कार चढाने का प्रयास किया। पुलिस की बोलेरो को टक्कर मार दी। पुलिस ने बचाव में और वाहन को रोकने के प्रयास में स्कार्पियो कार के टायर पर तीन राउंड फायर किए। इसके बाद भी स्कार्पियो कार चालक ने कार को नहीं रोका और कार को तेज गति से भागकर संबुरिया गांव की ओर भगा कर ले गए। पुलिस वाहन को पीछा करता देख चालक और उसका भाई गांव के कच्चे रस्ते पर स्कार्पियो कार को खड़ा कर भागने लगे। पुलिस जाब्ता पहाड़ी पर तलाश करते पहुंचा, जहां ढलान में दो युवक झाडियों में छिपे हुए दिखे। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए घेरा डालकर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने थाने लाकर दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछाताछ में युवकों ने बताया कि वह डोडा तस्कर करने वाले वाहनों के आगे चलते हैं और एस्कॉर्ट कर पुलिस के बारे में सूचना देते हैं। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के थाना करेडा के भोमिया का बडिया निवासी घनश्यामसिंह उर्फ भारतसिंह 24 पुत्र हिम्मतसिंह और भीलवाड़ा जिले के थाना करेडा के भोमिया का बडिया निवासी शैतानसिंह (27) व हिम्मतसिंह को गिरफ्तार किया है। स्कर्पियों कार को जब्त किया गया है।