Kirodilal Meena https://jaivardhannews.com/dr-kirodilal-meena-resigns-as-minister/

Dr. Kirodilal Meena ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ किरोड़ी लाल मीणा राजस्थान में भाजपा सरकार में कृषि मंत्री पद पर थे। एक प्राइवेट न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि वो मंत्री पद से इस्तीफा दे चूके हैं। मीणा ने कहा कि दो पूर्व ही वो दिल्ली गए थे जहां पर पार्टी के राष्ट्रीय महांमत्री ने वार्ता के लिए बुलाया था। हालांकि वहां उनसे मुलाकात न हाे सकी। साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि उनकी संगठन व CM से कोई नाराजगी नहीं पर उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान इस्तीफे की बात कही थी इसलिए वाे उससे पीछे नहीं हट सकते।

Rajasthan news : लोकसभा चुनाव के दौरान डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि संगठन द्वारा उन्हें जिन सीटों पर जिम्मेदारी दी है उनमें से अगर वो हारतें हैं तो अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें देंगें। यह उन्होंन अपने X हेंडल पर ट्वीट कर कहा था। साथ ही कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष ने भी कहा कि किरोडी लाल मीणा अपनी बात से नही मुकरेंगें उन्होंनें इस्तीफे का कहा है वो जरूर देंगें। डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कुछ दिन पहले सीएम भजनलाल शर्मा से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि उसी समय उन्होंने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। हालांकि इसे अभी तक गोपनीय रखा गया है। अब इस पर आलाकमान के स्तर पर ही निर्णय होगा। जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पूर्व किरोड़ी लाल मीणा व शिक्षा मंत्री दिलावर के बीच विभागों के तबादलों को लेकर तकरार हुई थी। इसी के बाद किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी ओर बढ़ गई और उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

ये भी पढ़ें : Hathras Accident : 122 की मौत, 150 से ज्यादा घायल, बाबा पहले ही भागे, सीएम मौके पर, SIT गठित

Kirodilal Meena resignation : लोकसभा चुनाव में कही इस्तीफे की बात

Kirodilal Meena resignation : लोकसभा चुनाव में डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि अगर उन्हें जिन सीटों पर जिम्मेदारी दी गई है अगर वो उनमें से हारतें हैं तो वो अपने मंत्री पद से इस्तीफा दें देंगें। उसके बाद लोकसभा चुनाव के रिजल्ट के दौरान राजस्थान में भाजपा की 11 सीटें हारते देख डॉ मीणा ने अपने X हैंडल पर रामचरितमानस की एक चौपाई ट्वीट की जो यह थी कि- रघुकूल रीत सदा चलि आई, प्राण जाए पर वचन न जाए इससे स्पष्ट हो गया था कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा अपनी कही हुई बात से नही मुकरेंगें। और आज उन्होंनें एक न्यूज चैनल को वार्ता के दौरान कहा कि उन्होंने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। डॉ किरोड़ी लाल मीणा का रवैया हमेशा से ही आक्रामक मुद्धे उठाने पर रहा है। साथ ही बताया जा रहा कि भाजपा सरकार अगर उनका इस्तीफा स्वीकार करती है तो बीजेपी के लिए मुश्किलें बढ़ सकती है। अब पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव भी होने हैं ऐसे में मीणा का सरकार में न रहने से नुकसान हो सकता है।

News Dr. Kirodilal Meena : उपचुनाव के लिए दे दी गई जिम्मेदारी

News Dr. Kirodilal Meena : डाॅ मीणा को विधानसभा उपचुनाव में दौसा सीट का प्रभारी नियुक्त किया है। लोकसभा चुनाव के बाद 5 विधानसभा सीटें खाली हो गई जहां पर अब उपचुनाव होने हैं। वो सीटें झुंझुनूं, खींवसर, दौसा, देवली-उनियारा और चौरासी है। हालांकि देखा जा रहा कि डॉ किरोड़ी लाल मीणा का इस्तीफा अगर मंजूर होता हैं तो भाजपा को चुनौतियां का सामना करना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के बाद से ही किरोड़ीलाल मीणा असहज महसूस कर रहे थे। BJP Rajasthan