Election Action : लोकसभा चुनाव को लेकर संदिग्ध व्यक्ति, पचास हजार से बगैर बिल नकद राशि, मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसके तहत राजसमंद जिले में देलवाड़ा के पास एक ट्रेवल्स बस की तलाशी में एक संदिग्ध यात्री के पास साढ़े 3 लाख रुपए मिले और नकद रुपए से संबंधी न तो स्पष्ट जवाब दे पाया और न ही उसके पास कोई दस्तावेज थे। इस पर एफएसटी टीम ने नकद राशि को जब्त कर लिया।
Lok Sabha Election : राजसमंद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष निर्देश जारी कर रखे हैं कि 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकद राशि कोई भी व्यक्ति नहीं ले जा सकता और कोई ले जाते हुए पकड़ा जाता है, तो उसके पास ठोस दस्तावेज व तथ्यात्मक जवाब होना चाहिए। वरना उक्त राशि, सोना चांदी आदि पुलिस व प्रशासन द्वारा गठित संयुक्त टीम एफएसटी व डीएसटी टीमों द्वारा जब्त कर लिए जाएंगे। इसी के तहत देलवाड़ा थाना प्रभारी कमलेन्द्र सिंह, हैड कांस्टेबल संदीप, कांस्टेबल लीलाधर, हेमराज, रतनलाल, साेहनलाल, नवीन कुमार, नानालाल ने नाकाबंदी शुरू की, जहां एफएसटी टीम प्रभारी व एसएमबी कॉलेज सह प्राचार्य डॉ. शंकर शर्मा के नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शंभूलाल, राजेंद्र, अशोक मय केमरामैन पहुंच गए। पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा संयुक्त रूप से नाकाबंदी में वाहनों की तलाशी शुरू की गई। इस दौरान वाहनों की जांच व तलाशी के दौरान आशापुरा ट्रावेल्स बस पहुंची, जिसमें सवार यात्रियों के बैग की तलाशी की गई। इस दौरान एक यात्री सोपरी, देवगढ़ जिला राजसमंद निवासी भीम कलाल पुत्र जेठू कलाल की संदिग्ध गतिविध लगी, तो उसके बैग की तलाशी ली गई। रुपए को लेकर कोई संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाया। कपड़े की थेली में 3 लाख 44 हजार 500 रुपए नकद मिले। पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा भीम कलाल से नकद राशि के बारे में दस्तावेज मांगे, तो वह कोई दस्तावेज नहीं बता पाया। इस पर एफएसटी प्रभारी डॉ. शंकर शर्मा व थाना प्रभारी कमलेंद्र सिंह द्वारा नकद राशि को जब्त कर लिया गया। पुलिस ने बस को रवाना कर दिया, जबकि भीम कलाल को डिटेल कर थाने पर पुलिस कस्टडी में रखा गया है। पुलिस व एफएसटी टीम द्वारा इस प्रकरण को लेकर नाथद्वारा उपखंड अधिकारी तक सभी अधिकारियों को तथ्यात्मक रिपोर्ट भेज दी।
नकद राशि व ज्वैलरी संबंधी प्रमाण जरूरी
जिला कलक्टर डाॅ. भंवरलाल चुनाव को लेकर पहले ही आदेश जारी कर चुके हैं। इसके तहत 50 हजार रुपए से ज्यादा की नकद राशि का प्रमाण, बिल, बैंक स्टेटमेंट या अन्य दस्तावेज होने चाहिए। अगर नकद राशि संबंधी ठोस दस्तावेज नहीं मिलने पर लोकसभा चुनाव के मध्यनजर राशि जब्त करने का प्रावधान है। बाद में उक्त राशि छुड़ाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर कार्यालय में संपर्क कर ठोस दस्तावेज पेश करके राशि को छुड़ाकर ले जाई जा सकती है। इस तरह का प्रतिबंध राजसमंद, राजस्थान ही नहीं, बल्कि पूरे देश में लोकसभा चुनाव को लेकर लागू है। इसलिए आमजन को 50 हजार से ज्यादा नकद राशि व भारी मात्रा में सोना, चांदी ठोस दस्तावेज के साथ रखें, वरना जब्त हो सकता है।