लक्ष्मणसिंह राठौड़ @ राजसमंद
निजी स्कूल बसों की बेकाबू रफ्तार को लेकर आए दिन चालकों की लापरवाही सामने आ रही है, मगर न तो शिक्षा महकमे के अधिकारी गंभीर है और न ही परिवहन विभाग और पुलिस द्वारा कोई ध्यान दिया जा रहा है। इसी वजह से एक व्यक्ति की जान बन आई, मगर जिम्मेदारों को शायद इससे कोई वास्ता नहीं रह गया। इससे व्यथित पीडि़त की बेटी ने नाथद्वारा थाने में स्कूल संचालक के खिलाफ एफआईआर ही दर्ज करवा दी। अब भी अगर पुलिस ने निष्पक्ष जांच कर सख्त कार्रवाई नहीं की, तो आमजन का सरकार तंत्र से विश्वास ही उठ जाएगा। क्योंकि बढ़ते हादसों की वजह से अब बच्चों के स्कूल और स्कूल से वापस घर लौटने तक अभिभावक हमेशा चिंतित रहते हैं।

बस के टायर तले कुचलने से बाल बाल बचा

बस की बेकाबू रफ्तार व गंभीर लापरवाही नाथद्वारा में श्रीजी पब्लिक स्कूल के चालक की सामने आई है। ब्रह्मपुरी कोठारिया निवासी हर्षिता राव ने नाथद्वारा पुलिस थाने में श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा की बस आरजे 30पीए 2910 के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दी। बताया कि 3 नवम्बर सुबह नाथद्वारा के लालबाग चौराहे पर तेज रफ्तार में आई श्रीजी पब्लिक स्कूल की बस ने ब्रह्मपुरी, कोठारिया निवासी 65 वर्षीय रायसिंह राव को टक्कर मार दी, जिससे वह नीचे गिर पड़े और उनके हाथ पर बस का टायर चढ़ गया। इस पर घायल रायसिंह को तत्काल नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर के पारस जेके फॉरर्टीज हॉस्पीटल में भर्ती कराया, जहां उपचार जारी है। इधर, घायल रायसिंह की पुत्री हर्षिता ने नाथद्वारा थाने में रिपोर्ट दी, जिस पर थाने के हैड कांस्टेबल रामचंद द्वारा प्रकरण की अग्रिम जांच की जा रही है।

अभिभावकों की शिकायत नजरअंदाज

उल्लेखनीय है कि श्रीजी पब्लिक स्कूल के अलावा जिलेभर में निजी स्कूलों के बसों की रफ्तार को लेकर कई बार अभिभावक शिकायत शिक्षा विभाग से लेकर परिवहन विभाग और पुलिस को कर चुके हैं। फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया। इसी कारण नाथद्वारा में यह हादसा घटित हुआ। यह तो गनीमत रही कि रायसिंह का हाथ ही टायर तले कुचला गया, वरना उनकी जान भी जा सकती है। पिछले वर्षों में निजी स्कूल बसों के हुए हादसों और अभिभावकों की शिकायतों को नजरअंदाज करने की वजह से आए दिन हादसे हो रहे हैं।

शहर से लेकर गांव तक कई बार हादसे

पिछले सप्ताह 4 या 5 नवम्बर 2022 को लालबाग चौराहे पर एक अन्य स्कूल की निजी बस बेकाबू होकर मोटरसाइकिल को कुचल दिया, तब भी बड़ा हादसा होते होते टल गया। इसी तरह चारभुजा क्षेत्र के जाम्बुआ में भी निजी स्कूल बस चालक की लापरवाही से हादसा हो गया। राजसमंद में भी कुछ वर्षों पहले सोफिया पब्लिक स्कूल की बस स्कूल के बाहर ही पहुंचकर पलट गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए थे।