01 49 https://jaivardhannews.com/explosion-again-in-rajsamand-90-people-infected-11-month-old-baby-found-positive/

प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे है लोगों की लापरवाही अब भारी पड़ने लगी है। जिंदगी की डोर पर लोगों की लापरवाही से टूटने लगी है। राजसमंद फिर 90 लोग कोरोना पॉजिटिव आए है।

राजसमंद जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। शनिवार सुबह जारी हुई रिपोर्ट में जिले में 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज नाथद्वारा शहरी क्षेत्र और खमनोर ब्लॉक में मिले, जबकि सबसे कम मरीज आमेट, भीम और देवगढ़ ब्लॉक में मिले है। 7 से 15 जनवरी तक जिले में 480 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

सीएमएचओ प्रकाश चंद्र शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को कुल 90 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इनमें केलवाड़ा ब्लॉक में 6 मरीज, खमनोर ब्लॉक में 24 मरीज, रेलमगरा ब्लॉक में 24 मरीज, राजसमंद शहर में 8 मरीज, नाथद्वारा शहर में 8 मरीज और राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र में 22 मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। चिकित्सा विभाग की टीम कोरोना मरीजों से लगातार संपर्क बनाए हुए हैं।

जिले में कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है। राजसमंद शहरी क्षेत्र में 67 कोरोना मरीज है। इसी तरह राजसमंद ग्रामीण क्षेत्र में 90 मरीज, नाथद्वारा शहरी क्षेत्र में 146 मरीज, खमनोर क्षेत्र में 91 मरीज, रेलमगरा ब्लॉक में 41 मरीज, आमेट ब्लॉक में 2 मरीज, देवगढ़ ब्लॉक में 7 मरीज, केलवाड़ा ब्लॉक में 30 मरीज और भीम ब्लॉक में 7 मरीज कोरोना संक्रमित है।

जिले में शुक्रवार को जारी हुई रिपोर्ट में राजसमंद ब्लॉक के खरांडिया गांव में 11 महीने का बच्चा संक्रमित मिला है। इसके अलावा नाथद्वारा पुलिस थाना, कांकरोली पुलिस थाना, केलवाड़ा पुलिस थाना का 1-1 जवान, केलवाड़ा एसडीएम ऑफिस का कर्मचारी, दरीबा जिंक के पांच कर्मचारी, दरीबा सीएचसी का 1 कर्मचारी और जिला अस्पताल के 3 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।