पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध 4 तलवारें, देशी व अंग्रेजी शराब की 6 पेटी व कार को जब्त कर दिया। उसके साथ ही चारों आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। उनके विरूद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थानाधिकारी प्रीति रत्नू ने बताया कि पुलिस दल को लोकल एण्ड स्पेशल एक्ट की कार्रवाई के लिए देवगढ़ कामलीघाट चौराया एवं बग्गड़ की तरफ भेजा गया। दल के कामलीघाट चौराहा पहुंचने पर मुखबिर से सूचना मिली कि एक कार बिना नम्बर देवगढ़ की तरफ से आ रही है, जिसमें तीन-चार लड़के संदिग्धावस्था में बैठे हैं और उनके पास तलवारें व शराब रखी हैं। पुलिस ने नाकाबंदी की। उसके बाद पुलिस ने देवगढ़ की तरफ से आ रही कार को रुकवाया जिसमें चार बदमाश बैठे थे, जो हाथों में तलवारे लिए हुए थे। कार की तलाशी लेने पर 6 कार्टन में देशी व अंग्रेजी शराब भरी थी।
इन्हें किया गिरफ्तार
Police ने अवैध हथियार रखने एवं अवैध शराब परिवहन के प्रकरण में आसू (24) पुत्र मीठूलाल गुर्जर निवासी देवगढ़, विजय कसाना (24) पुत्र शम्भुलाल गुर्जर निवासी भोजपुरा पुलिस थाना सिकन्दरा (दौसा), लोकेश उर्फ लक्की (24) पुत्र बाबूल गुर्जर निवासी भोजपुरा एवं शुभम् गुर्जर (21) पुत्र रंगलाल गुर्जर निवासी झीझण थाना सिकन्दरा, जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया। अवैध तलवारें तथा देशी एवं अंग्रेजी शराब जब्त की। पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। इस मामले में शामिल अन्य सम्भावितों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
चारों के खिलाफ दर्ज है आपराधिक मामले
थानाधिकारी प्रीति रत्नू ने बताया कि गिरफ्तार किए चारों आरोपियों के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें आसु गुर्जर के खिलाफ देवगढ़ थाने में दो, विजय कसाना के खिलाफ 8 मामले दौसा जिले में, लोकेश के खिलाफ दो मामले दौसा जिले एवं शुभम् के खिलाफ एक मामला दौसा जिले में दर्ज है।
यह है कार्रवाई करने वाली पुलिस : police action
टीम थानाधिकारी प्रीति रत्नु, उपनिरीक्षक प्रतापसिंह, एएसआई कालूराम, हेडकांस्टेबल सत्यनारायण, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार, सुरेश, मुकेश, धर्मेन्द्र ओला, हरिराम, मोहित कुमार, संदीप कुमार, रामकिशोर एवं रामस्वरूप चालक ।
तीन माह से फरार बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार
नाथद्वारा बलात्कार के एक मामले में न तीन माह से फरार आरोपी को नाथद्वारा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। वृत्त निरीक्षक लीलाधर मालवीय ने बताया कि पीड़ित महिला ने एक दिसंबर, 2023 को प्रकरण दर्ज कराया था, जिसमें बताया कि उसके साथ वीरधोलिया थाना घासा, हाल मावली निवासी भैरूलाल कालबेलिया पुत्र परथा 1 कालबेलिया ने घर में घुसकर बलात्कार किया। घटना के बाद से ही फरार चल 1 रहे आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद मावली के बांसलिया गांव से गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश करने पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।