वैश्विक कोरोना महामारी के चलते पिछले लम्बे समय से मावली मारवाड़ ट्रेन का संचालन बंद है। हालांकि अब अच्छी खबर यह है कि अब 23 अगस्त से ट्रेन फिर से शुरू हो रही है। सांसद दीया कुमारी के रेलवे मंत्री से मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने 15 अगस्त से इस ट्रेन काे शुरू करने का निर्णय लिया था। लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अब 23 अगस्त से एक-एक ट्रेन का संचालन शुरू हाेगा। 24 अगस्त से मारवाड़ से संचालन होगा।24 से दोनों तरफ मावली और मारवाड़ से नियमित संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे विभाग के अजमेर के सीनियर डीसीएम विवेक रावत ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए मावली-मारवाड़ से प्रतिदिन एक स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है।
23 अगस्त को सुबह सात बजकर 25 मिनट पर मावली से ट्रेन रवाना होकर 7:40 बजे थामला मोगाना, 7:49 नाथद्वारा, 8:05 बेजनाल, 8:19 कांकरोली, 8:46 कुंवारिया, 9:06 लावासरदारगढ़, 9:28 चारभुजा रोड़ (आमेट), 9:48 खारा कमेरी, 10:09 डोलाजी का खेड़ा, 10:26 देवगढ़, 10:40 कामली घाट, 11:37 गोरमघाट, 12:15 फुलाद, 12:47 मारवाड़ पहुंचेंगी। 24 अगस्त से ट्रेन मारवाड़ से सुबह 11:20 पर रवाना होगी। 11:41 पर मारवाड़, 12:05 पर फुलाद, 12:46 पर गोरमघाट, दोपहर 1:35 पर खामली घाट, 1:49 पर देवगढ़, 2:06 डोलजी का खेड़ा, 2:28 खारा कमेरी, 2:42 आमेट, शाम 3:00 सरदारगढ़, 3:20 कुंवारिया, 3:46 कांकरोली, 4:02 बेजनाल, 4:15 नाथद्वारा, 4:27 थामला मोगाना, 5:10 मावली पहुंचेगी।