भीम-देवगढ़ में चम्बल से आएगा पानी। इसके लिए वित्त विभाग ने 1300 करोड़ रुपए की मंजूरी दे दी है। भीम-देवगढ़ क्षेत्र के 56 हजार से ज्यादा परिवारों को मिलेगा फायदा। भीम क्षेत्र में चार सौ किमी दूर से चंबल का पानी लाया जाएगा। योजना के तहत 707 किमी तक राइजिंग पाइप लाइन बिछाई जाएगी। भीम व देवगढ़ क्षेत्र में 148 टंकियां बनाई जाएंगी।
एक हजार 317 किमी लंबी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा। मगरा क्षेत्र की हृदय स्थली भीम देवगढ़ विगत कई सालों से पेयजल किल्लत से जूझ रहा है। लेकिन अब बहुआयामी चंबल परियोजना से भीम देवगढ़ के 56 हजार परिवारों को पेजयल उपलब्ध होगा। इसके तहत भीम देवगढ़ विधानसभा की 54 ग्राम पंचायतों के 275 गांवों और 827 मजरों तक घर-घर पानी पहुंचेगा। प्रथम वर्ष में चंबल का पानी लाने के लिए डीपीआर की स्वीकृति जारी करवाई थी। दो महीने में जयपुर स्तर पर टेंंडर प्रक्रिया होगी। टेंडर के वर्क ऑर्डर आदि काम होंगे। यह योजना तीन साल में मूर्त रूप लेगी।
भीम-देवगढ़ क्षेत्र प्रदेश का बड़ा फ्लोराइड जोन है। भीम देवगढ़ के हजारों परिवारों को चंबल परियोजना की स्वीकृति से फ्लोराइड मुक्त पानी मिलेगा। उल्लेखनीय है कि भीम देवगढ़ के कई गांवों में फ्लोराइड की अधिकता के चलते आमजन में कम उम्र में ही हड्डी, कुबड़ापन व दंत संबंधित गंभीर बीमारियां हो जाती है।
चंबल परियोजना के तहत भीम देवगढ़ क्षेत्र में जलापूर्ति, पुनर्वास व चंबल परियोजना टेट्रोफिटिंग के लिए स्वीकृत प्रोजेक्ट की कुल लागत 1291.16 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इसके लिए चंबल से देवगढ़ तक 16 पंप हाऊस तैयार होंगे। इनके साथ स्वच्छ जलाशयों का भी निर्माण होगा। इस परियोजना में 148 टंकियां बनेंगी। इससे 56082 परिवार लाभान्वित होंगे। 707 किमी लंबी राइजिंग लाइन बिछाकर भीम, देवगढ़ विधानसभा को पेयजल आपूर्ति होगी। 1317 किमी लंबी डिस्ट्रीब्यूशन पाइप लाइन बिछाकर घर-घर पानी पहुंचाया जाएगा।
आरोली में बनेगा फिल्टर प्लांट, कालेसरिया से राजसमंद जिले में आएगा चंबल का पानी
चम्बल परियोजना के तहत भीम-देवगढ़ में पानी लाने के लिए भीलवाड़ा जिले के आरोली में ही नया इंटेक वेल व फिल्टर प्लांट बनाया जाएगा। वहीं भीलवाड़ा की पाइप लाइन के समानांतर ही भीम-देवगढ़ के लिए पानी लाने के लिए समानांतर पाइप लाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही तीन बड़े पंपिंग हेड भीलवाड़ा जिले के दातल, बागोर व करेड़ा में बनाए जाएंगे। इसके बाद चंबल का पानी राजसमंद जिले के देवगढ़ के कालेसरिया में प्रवेश करेगा।
भीम-देवगढ़ क्षेत्र में 14 पंपिंग स्टेशन बनेंगे
क्षेत्र में 13 बड़े पंपिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। भीम देवगढ़ विधानसभा में कालेसरिया, पीतामपुरा, पानड़ी, चेताआसन, खेड़ाजस्सा, अशोकनगर, सांगावास, मल्लाथड़ी, सम्बूरिया, टोगी, बाडिया, हीरा, करमाल, भीम, डांसरिया आदि गांव व कस्बों में कुल 14 पंपिंग स्टेशन का निर्माण करके पूरे क्षेत्र में चंबल का पानी पहुंचाया जाएगा। इसमें डासरिया में बूस्टर पंप लगेगा।
विधायक सुदर्शनसिंह रावत ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल की किल्लत लंबे समय से है। दूर करने के मैंने चुनावी घोषणा पत्र में प्रमुखता से लिया था। पहले साल से ही प्रयास शुरू कर दिए। पहले बजट में डीपीआर, दूसरे में वित्तीय बजट जारी करवाने में सफल हुए। अब जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया करवाकर काम शुरू करवाया जाएगा। ताकि मगरा क्षेत्र के लोगों को चंबल का पानी जल्दी मिल सके।