पुलिस बजरी माफियाओं पर कार्यवाही के लिए पहुंची तो माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसके पुलिस ने चार राउंड में हवाई फायर किया और घेरा डालकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
राजनगर पुलिस ने मंगलवार रात बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मजा-नांदौड़ा खारी नदी से 15 बजरी माफिया काे गिरफ्तार कर 27 वाहनाें काे जब्त किया। कार्रवाई के दाैरान बजरी माफिया ने पुलिस पर पथराव करने और वाहन चढ़ाने के प्रयास भी किए। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 4 राउंड फायर कर आराेपियाें काे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बजरी खनन में लगी 7 मशीन, 7 ट्रैक्टर ट्रोली, 11 बाइक और 2 कार सहित 165 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया।
पुलिस ने बुधवार शाम आराेपियाें काे न्यायालय में पेश किया, जहां से दाे दिन के रिमांड पर भेजा। थानाधिकारी डॉ. हनवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि पुलिस ने कोठारिया निवासी दिनेश (30) पुत्र रामलाल गायरी, खुमाणलाल (35) पुत्र हीरालाल गायरी, बोराणा का गुड़ा निवासी निर्भयसिंह (50) पुत्र भूरसिंह, लालसिंह (41) पुत्र लक्ष्मणसिंह, कल्लाखेड़ी निवासी घनश्यामसिंह (27) पुत्र नरेंद्रसिंह, अर्जुनसिंह (48) पुत्र रुपसिंह,
सुरेंद्रसिंह (25) पुत्र अर्जुनसिंह, शंकरनाथ (22) पुत्र केसुनाथ, चैनसिंह (48) पुत्र भंवरसिंह, नरपतसिंह (25) पुत्र भंवरसिंह, नांदौड़ा निवासी सोहननाथ (22) पुत्र गोपालनाथ कालबेलिया, बोरणा का खेड़ा निवासी मनोहरसिंह (40) पुत्र भूरसिंह तंवर, जम्मू कश्मीर के जिला राजाैरी थाना थग्रोट हाल गुंजोल निवासी राजीव शर्मा (24) पुत्र सूरजप्रकाश शर्मा, झारखंड के जिला काेड़रमा थाना चंदवारा के भरतपुर हाल कोठारिया निवासी इंद्रदेव (32) पुत्र तुलसी ठाकुर और यूपी के जिला हाथरस थाना सिकंदरा राउ के माड़ी हाल कोठारिया निवासी प्रकाश उपाध्याय (25) पुत्र रमेशचंद्र उपाध्याय को गिरफ्तार किया।
माैके से 14 बजरी माफिया फरार हाे गए। इसमें कोठारिया निवासी मंगलसिंह पुत्र शंकरसिंह, मजा नांदौड़ा निवासी राजू पुत्र रामानाथ कालबेलिया, जीवा खेड़ा निवासी भंवर पुत्र कालू गमेती, गोवर्धनसिंह पुत्र वालसिंह, जीवाखेड़ा निवासी गणेश, गुंजोल निवासी समंदरसिंह पुत्र शिवसिंह, मजा नांदौड़ा निवासी इंद्रसिंह पुत्र वालसिंह, कल्लाखेड़ी पाटिया निवासी भगवतसिंह पुत्र प्रेमसिंह, चैनपुरिया निवासी राजू पुत्र शंकर गुर्जर, कुमारिया खेड़ा निवासी लालजी कुमावत, मादड़ी निवासी रामसिंह, मजा नांदाेड़ा निवासी मदनसिंह पुत्र भंवरसिंह, कल्लाखेड़ी निवासी पूरणसिंह पुत्र प्रेमसिंह और बाबू पुत्र कालबेलिया मौके से फरार हो गए।
पत्थरबाजी से 3 पुलिसकर्मी घायल
बजरी खनन पर कार्रवाई के दाैरान माफिया ने पत्थर से हमला कर दिया। हमले में राजनगर थाने के जवान जालौर करड़ा अरणाय निवासी गणपतलाल 32 पुत्र भाकराम विश्नोई, नागौर पांचोड़ी के पचारों की ढाणी देउ निवासी पप्पराम 34 पुत्र सोनाराम जाट और जयपुर ग्रामीण अमरसर के कल्याणपुरा निवासी सूरजभान 40 पुत्र रामकरण जाट घायल हो गए।
600 रुपए प्रति टन से बेची जाती है बजरी : बजरी को ट्रैक्टर ट्रॉलियों के पीछे छलनी लगाकर छानकर स्टॉक करते हैं। रात को डम्पर व ट्रैक्टर की ट्रॉलियों में भरकर चोरी छीपे सप्लाई करते हैं। एक ट्रॉली बजरी 3500 रुपए और डंपर के 30 हजार रुपए लेते हैं। वर्तमान में 600 रुपए प्रति टन वसूल रहे हैं।