01 73 https://jaivardhannews.com/har-ghar-nal-yojana-ias-team-will-select-5-active-women-for-protection-in-214-gram-panchayats-of-8-panchayat-samiti/

राजसमंद जिले में घर नल योजना के तहत जिले की 8 पंचायत समिति की 214 ग्राम पंचायतों में आईएसए टीमों ने ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समिति का पुनर्गठन, ग्रामीण जन सहभागिता आकलन, समूह बैठक, जल स्रोत, बेसलाइन सर्वे का काम संपादित किया जा रहा है। इसके लिए पांच सक्रिय महिलाओं का चयन किया जाएगा।

संस्थान मैनेजर रामलाल मीणा ने बताया कि जिले में आईएसए टीमों में जिले के प्रत्येक राजस्व गांव से सक्रिय 5 महिलाओं का चयन किया जा रहा है। महिलाएं पीने के पानी का सुपरविजन करेगी, उन महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। उसके बाद फील्ड टेस्ट किट से पीने के पानी के 9 तरह की जांच की जाएगी। आईएसए टीमों ने प्रतिदिन ग्रामीण जल एवं स्वच्छता समितियों का पुनर्गठन जन सहभागिता, आकलन समूह बैठक, बेसलाइन सर्वे, बैंक अकाउंट खुलवाने का काम किया जा रहा हैं।

जिला परियोजना समन्वयक प्रकाश खटीक ने बताया कि आमेट के लाेढ़ियाणा, आईडाणा, रेलमगरा की काबरा कुंभलगढ़ की गजपुर और भीम की लगेतखेड़ा व खमनोर की सेमा ग्राम पंचायतों व राजस्व गांव में 5 महिलाओं का चयन किया। भगवती कुमावत, विमला कुमावत, कंचन गुर्जर, किरण कंवर, पिंकी पालीवाल, शांता कुमावत, यशवंत चौधरी, अर्जुनसिंह, कुसुम राणावत, जोरावरसिंह, सुरेशसिंह माैजूद रहे।