Jaivardhan News

Health risks from tattoos : टैटू बनवाने से बढ़ सकता है ब्लड कैंसर का खतरा : जानें इससे जुड़ी बीमारियां, लक्षण और सावधानियां

Healthy Risk From Tattoo https://jaivardhannews.com/health-risks-from-tattoos-side-effects/

Health risks from tattoos : आज के समय में टैटू बनवाना एक फैशन और स्टाइल का प्रतीक बन गया है। खासतौर पर युवाओं के बीच यह चलन तेजी से बढ़ा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह स्टाइलिश शौक आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है? टैटू बनवाने से न केवल स्किन इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा बढ़ता है, बल्कि यह ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण भी बन सकता है। हाल ही में स्वीडन की लुंड यूनिवर्सिटी की एक स्टडी में यह पाया गया है कि टैटू बनवाने से लिम्फोमा यानी ब्लड कैंसर होने का खतरा 21% तक बढ़ सकता है। यह अध्ययन ईक्लिनिकल मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित हुआ है। इसी प्रकार, अमेरिका में हुई एक और स्टडी में टैटू इंक में खतरनाक बैक्टीरिया पाए गए, जो संक्रमण फैलाने में सक्षम हैं। इस लेख में हम टैटू से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याओं, उनके लक्षण और उनसे बचने के उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Tattoo Side Effects : टैटू में इस्तेमाल होने वाली इंक और उसके खतरनाक केमिकल्स

Tattoo Side Effects : टैटू बनाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली इंक में कई तरह के केमिकल्स होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकते हैं। इनमें से कुछ केमिकल्स कार्सिनोजेनिक होते हैं, जो कैंसर का कारण बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Eat Less Salt : खाने में नमक की मात्रा आधी करें तो बचेगी तीन लाख जान, ज्यादा नमक खाना नुकसानदायक

Getting tattoos causes diseases : टैटू बनवाने से हो सकती हैं ये बीमारियां

Getting tattoos causes diseases : टैटू बनवाने का शौक आपकी सेहत पर कई तरह से असर डाल सकता है। इसमें शामिल हैं:

  1. स्किन इंफेक्शन और एलर्जी: टैटू बनवाने के दौरान अनहाइजीनिक तरीकों से इन्फेक्शन का खतरा बढ़ जाता है।
  2. ब्लड कैंसर: टैटू बनवाने से लिम्फोमा का खतरा बढ़ता है।
  3. लिवर और किडनी पर असर: टैटू इंक में मौजूद खतरनाक केमिकल्स लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  4. एचआईवी और हेपेटाइटिस: अनप्रोफेशनल टैटू आर्टिस्ट्स द्वारा पुरानी नीडल का उपयोग करने से इन बीमारियों का खतरा रहता है।

Symptoms of tattoo infection : टैटू से होने वाले इन्फेक्शन के लक्षण

Symptoms of tattoo infection : टैटू बनवाने के बाद यदि आपको ये लक्षण नजर आएं, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें:

ये भी पढ़ें : Tips for winter : ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी और जुकाम से राहत पाने के 10 घरेलू नुस्खे

टैटू से स्किन कैंसर का कनेक्शन

दिल्ली के एक्शन कैंसर हॉस्पिटल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी डायरेक्टर डॉ. सुशांत मित्तल का कहना है कि टैटू से सीधे तौर पर स्किन कैंसर नहीं होता है। लेकिन टैटू बनवाने के दौरान सावधानी न बरतने से स्किन की समस्याएं बढ़ सकती हैं। उन्होंने सलाह दी कि स्किन के उन हिस्सों पर टैटू न बनवाएं, जहां बहुत ज्यादा तिल या झाइयां हों।

Tattoo prevention tips : टैटू से बचाव के उपाय

किडनी और लिवर को भी नुकसान पहुंचा सकता है टैटू

साइंस जर्नल ‘जर्नल ऑफ एनालिटिकल केमिस्ट्री’ में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, टैटू इंक में मौजूद केमिकल्स त्वचा, फेफड़ों और लिवर में इरिटेशन पैदा कर सकते हैं। यह नर्वस सिस्टम को भी प्रभावित कर सकता है।

किसे टैटू बनवाने से बचना चाहिए?

Tattoo related allergy and its treatment : टैटू से जुड़ी एलर्जी और उसका इलाज

Tattoo related allergy and its treatment : टैटू इंक में मौजूद डाई और केमिकल्स से एलर्जी हो सकती है। कुछ मामलों में यह एलर्जी सालों बाद भी हो सकती है। एलर्जी के लक्षणों में खुजली, सूजन, रेडनेस और मवाद शामिल हैं। ऐसी स्थिति में डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है। टैटू बनवाना एक आकर्षक ट्रेंड हो सकता है, लेकिन यह आपकी सेहत के लिए गंभीर खतरे भी पैदा कर सकता है। टैटू बनवाने से पहले और बाद में सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है। अगर टैटू बनवाने के बाद किसी भी तरह की समस्या का सामना करना पड़े, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। याद रखें, स्टाइलिश दिखने से ज्यादा जरूरी है अपनी सेहत का ख्याल रखना।

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version