एक मकान में दिनदहाड़े चोरों ने धावा बोल दिया। बदमाशों का घर का ताला तोड़ नकदी व ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। महिला जब घर लौटी तो घर में सामान बिखरा देख चोरी की वारदाता का पता चला। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए।

राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के पीपली अहिरान के भील बस्ती में बुधवार दिन काे दिनदहाड़े अज्ञात बदमाशाें ने मकान को निशाना बनाया। मकान का ताला तोड़कर कमरे में अलमारी में रखी नगदी व ज्वेलरी चुरा ली। बताया की चोरी के दौरान घर पर कोई नहीं था। महिला जब नरेगा में काम कर घर लौटी थी तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी खुली और एक पेटी जिसका ताला टूटा हुआ था। ज्वेलरी और नकदी भी गायब थी। इस दाैरान माेहल्लेवासी एकत्रित हाे गए। बदमाशों ने भील बस्ती के हजारीलाल पुत्र नौला भील के मकान का ताला तोड़कर पेटी में रखे हुए चांदी की पायल, फोलरिया और दो सोने के टॉप्स, नथ सहित 10 हजार की नकदी चुराकर ले गए। सूचना पर आदिवासी भील समाज के संगठन के युवा जिलाध्यक्ष देवीलाल भील सहित हरलाल, रमेश अहीर, बाबूलाल, कालूराम, हीरालाल, सीताराम मांगीलाल सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। जहां पर परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि चोरी को लेकर थाने में कोई केस दर्ज नहीं हुआ है।