युवक ने गले पर फावड़े मारकर अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पति ने शराब पीकर पत्नी से जमीन बेचने को लेकर झगड़ा किया। बता दें कि 16 बीघा जमीन है, जिसमं से 9 बीघा जमीन का सौदा आरोपी ने पहले ही कर दिया था। बची हुई जमीन पर पत्नी ने कोर्ट से स्टे ले रखा था। इसी बात से नाराज पति ने पत्नी गले पर फावड़े से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना भरतपुर जिले के डीग थाना क्षेत्र की है।
पुलिस ने बताया कि मृतका बबीता(42) के भाई निवासी उवार बलराम जाट ने थाने में रिपोर्ट दी। बताया कि गुरूवार को उसकी बहन बबीता और उसकी देवर शीशराम खेत पर काम कर रहे थे। इसी दौरान उसका पति हरफूल(44) खेत पर आया। हरफूल शराब के नशे में था। उसने वहां आकर जमीन बेचने को लेकर बबीता के साथ झगड़ा किया। आरोपी ने पहले भी जमीन बेच रखी थी। इसलिए बबीता ने बाकी जमीन पर कोर्ट का स्टे ले रखा था। जिससे आरोपी जमीन नहीं बेच पा रहा था। इस बात से नाराज होकर आरोपी हरफूल ने बबीता के गले पर फावड़े से वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शराब पीने का आदी था आरोपी
मृतक बबीता के भाई ने बताया कि हरफूल व बबीता की शादी 2003 में हुई थी। हरफूल के दो भाई है, रामफूल व शीशराम। उसने बताया कि तीनों भाइयों के पास 16 बीघा जमीन है, जिसमें से आरोपी हरफूल ने 9 बीघा जमीन को बेच दी। आरोपी पूरी तरह से शराब का आदी था, इसलिए जमीन को बेच जो पैसे आए, उनकी वो शराब पीता था। आरोपी पूरे दिन कोई काम न करके शराब के नशे में धत्त रहता था। इसको लेकर बबीता नाराज थी, जिसके कारण आए दिन दोनों के बीच झगड़ा हाेता रहता था। बबीता को पता था कि आरोपी हरफूल बाकी बची जमीन को भी बेचना चाहता है। इसीलिए बबीता ने परिवार के सभी सदस्यों की सहमति से बेचान पर कोर्ट से स्टे ले रखा था।
सरपंच ने बताया आंखो देखा हाल
गांव के सरपंच ने पूरी घटना का आंखो देखा हाल बताया। सरपंच ने बताया कि मैं पंचायत से निकला था, तब मैंने देखा कि हरफूल व उसकी पत्नी बबीता के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। मेरे देखते- देखते ही हरफूल ने फावड़ा उठाया और बबीता के गर्दन पर वार कर दिया। मैं वहां पहुंचा तब तक बबीता की मौत हो चूकी थी। उसके बाद मैंने आसपास के लोगों काे बुलाकर हरफूल को पकड़कर बांध दिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंच आरोपी हरफूल को हिरासत में ले लिया।
परिवार हुआ बेसहारा
मृतक बबीता के 4 बच्चे है, जिनका वहीं पालन- पोषण करती थी। बबीता की बेटी अलकेश (18) B.Ed कर रही है, दूसरी महिमा (16) BA कर रही है, तीसरी शीतल (14) ग्यारहवीं क्लास में है और बेटा सतेंद्र (15) बारहवीं का स्टूडेंट है। इन सभी को बबीता ही मजदूरी कर पढ़ा रही थी। मगर अब ये बच्चे बेसहारा हो गए।