एक विवाहिता से ससुराल वालों ने एक करोड़ रुपए और लग्जरी कार मांगी विवहिता नहीं दे सकती तो ससुराल वालों ने उसे घर से निकाल दिया। ससुराल वाले उसे काली बताकर परेशान करते थे वे कहते काली लड़की का क्या करेंगे।
राजस्थान के जयपुर की विवाहिता को ससुराल वालों ने 1 करोड़ रुपए और लग्जरी कार नहीं देने पर घर से निकाल दिया। लड़की बार-बार गुहार लगाती रही, लेकिन उन्होंने उसकी एक ना सुनी। ससुराल वाले उसे ताना देने लगे कि तेरी जैसी काली लड़की का क्या करेंगे। पड़ोसियों ने लड़की की मां को इसके बारे में बताया तो उसे चेन्नई में उसके ससुराल से जयपुर ले आई। लड़की के घरवालों ने जयपुर के विद्याद्यर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पीड़िता रुचिका संचेती (32) ने बताया कि उसकी शादी 18 जून 2017 को प्रशांत कोठारी पुत्र सुरेश कोठारी निवासी चेन्नई से जयपुर में हुई थी। 2016 में रोका किया था, जिसमें पिता ने 9 लाख रुपए खर्च किए थे। पति को सोने की चेन, ब्रेसलेट, अंगूठी व सास, ससुर, ननद, ननदोई से लेकर बाकी रिश्तेदारों को सोने की चेन और अन्य गिफ्ट दिए थे। दिसंबर 2016 में उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका एक भाई विकलांग और बहन छोटी है। पिता की मौत के बाद मां साधारण तरीके से शादी करना चाहती थी, लेकिन ससुराल वालों ने दबाव बनाकर जयपुर में शादी करवाई। प्री वेडिंग शूट का 3 लाख और होटल का सारा खर्चा भी किया। मां ने सारी सेविंग, LIC से भी पैसे निकाले। 3 दिन समारोह चला और 6 हजार से ज्यादा लोग शादी में आए थे।
पीड़िता ने बताया कि शादी में उसकी मां ने फर्नीचर के 10 लाख, कपड़ों पर 7 लाख, मिठाइयों पर 1 लाख, गहनों पर 30 लाख, इलेक्ट्रॉनिक सामान पर 5 लाख रुपए दिए थे और शादी पर करीब 90 लाख रुपए खर्च किए। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे ताना देने लगे कि तेरे पिता मारवाड़ी सेठ थे, हमें शादी में क्या दिया ? ससुराल वाले ताना मारते थे कि तेरी जैसी काली सूरत की लड़की का क्या करेंगे। इसके बाद उसे परेशान करने लगे। करीब 5 महीने तक परिवार के बीच आपसी समझाइश चली।
पीड़िता ने बताया कि मार्च में वह जब बेंगलुरु से चेन्नई गई तो ससुराल वालों ने घर का गेट नहीं खोला। पहले काली कहकर ताने मारे और इसके बाद बोला कि 1 करोड़ रुपए और लग्जरी कार लानी होगी। नौकरी छोड़ने का बोला तो पीड़िता ने मना कर दिया और उसे यह कहकर घर से बाहर निकला दिया कि अब घर मत आना। इसके बाद वहां पड़ोसियों ने पीड़िता को अपने यहां रखा और मां को सूचना दी। करीब 7 मार्च को उसकी मां उसे जयपुर लेकर आई। यहां आने के बाद पीड़िता के ससुराल वालों से समझाइश की लेकिन वे 1 करोड़ रुपए, लग्जरी कार और पीड़िता के नौकरी छोड़ने की शर्त रखी। आखिर शनिवार देर शाम को विद्याद्यर नगर थाने में पीड़िता के परिवार की ओर से मामला दर्ज करवाया गया।