पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी तस्करों को पुलिस की भनक लगने पर पिकअप की रफ्तार तेज कर नाकाबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तस्कारों का पिछा किया तो तस्कर पिकअप को छोड़ जंगल में भाग गए। पुलिस ने आरोपियों की तलाश की लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में कामयाब हो गए।
राजसमंद के भीम| थाना पुलिस ने गुरूवार रात्रि काे नंदावट स्थित जैन आनन्द जन परमार्थ के पास शराब तस्कराें काे पकड़ने के लिए नाकाबंदी कर रखी थी। शराब तस्कराें ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। थानाधिकारी गजेन्द्रसिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान थानेटा की ओर से आ रही पिकअप में राजस्थान निर्मित 80 शराब की पेटियां सप्लाई के लिए जा रही थी। पुलिस की तरफ से वाहन को रोकने पर तस्करों ने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। जिस पर पुलिस ने पिकअप का एक किमी तक पीछा किया। लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर नन्दावट बेहलोला के बाडिया में पिकअप को जंगल में छोड़कर फरार हाे गए। पुलिस ने शराब की पेटियों सहित पिकअप को जब्त कर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर टीम गठित की। कार्यवाही के दौरान एएसआई बालूराम, बंजरगसिंह, हेड कांस्टेबल मोहम्मद सलीम, रामगोपालसिंह, भूपेन्द्रसिंह, कांस्टेबल संदीप कुमार, आनन्द कुमार माैजूद रहे।