JEE Man Exam 2025 https://jaivardhannews.com/jee-main-2025-exam-date-session-1-schedule/

JEE Main 2025 Exam Date : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। जेईई मेन 2025 की परीक्षा 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक आयोजित की जाएगी। रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। इस खबर में हम आपको जेईई मेन 2025 सेशन 1 के बारे में सभी जरूरी जानकारी देंगे, जिससे आप अपनी तैयारी और योजना को और भी बेहतर बना सकें।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/jee-main-2025-exam-date-session-1-schedule/

JEE Main 2025 Exam Update : जेईई मेन 2025 परीक्षा का शेड्यूल

JEE Main 2025 Exam Update : जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी से 30 जनवरी 2025 तक किया जाएगा। यह परीक्षा दो प्रमुख पेपरों में आयोजित होगी – पेपर 1 (बीई/बीटेक) और पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लानिंग)। परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को पहले एनटीए की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना पड़ा था, जो 28 अक्टूबर से 22 नवंबर 2024 तक चली थी।

JEE Main 2025 exam date Session 1 : परीक्षा के दिन

JEE Main 2025 exam date Session 1 : जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी:

  • पेपर 1 (बीई/बीटेक): यह परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी:
    • पहली शिफ्ट: सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक
    • दूसरी शिफ्ट: दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक
  • पेपर 2 (बी.आर्क और बी.प्लानिंग): यह परीक्षा 30 जनवरी 2025 को एक शिफ्ट में आयोजित की जाएगी, जो दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:30 बजे तक चलेगी।
Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/jee-main-2025-exam-date-session-1-schedule/

Jee main 2025 exam question paper : किस तरह चेक करें परीक्षा शेड्यूल?

Jee main 2025 exam question paper : परीक्षा का शेड्यूल चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट (nta.ac.in) पर जाना होगा। यहां, “Latest@NTA” सेक्शन में जाकर जेईई मेन 2025 सेशन 1 परीक्षा की तारीखों का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करते ही परीक्षा शेड्यूल का पीडीएफ फाइल आपके सामने आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।

Jee main 2025 exam Admit Card : जेईई मेन 2025 सेशन 1 के एडमिट कार्ड

Jee main 2025 exam Admit Card : एनटीए परीक्षा से लगभग 10 दिन पहले एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा। इससे अभ्यर्थियों को यह जानकारी मिल सकेगी कि उनकी परीक्षा किस सेंटर पर होगी। अभ्यर्थी इस सिटी स्लिप को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद, परीक्षा से करीब 4 दिन पहले जेईई मेन 2025 का एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा, जिसमें परीक्षा का समय, केंद्र, और अन्य महत्वपूर्ण निर्देश होंगे। हालांकि, सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की तारीखें अभी तक आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की गई हैं।

ये भी पढ़ें : Prime Minister Vidya Lakshmi Scheme : उच्च शिक्षा के लिए बैंक लोन का शानदार मौका

Jee main 2025 exam syllabus : क्या है जेईई मेन 2025 सेशन 1 का महत्व?

Jee main 2025 exam syllabus : जेईई मेन परीक्षा एक अहम प्रवेश परीक्षा है, जो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IITs), राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (NITs), और अन्य प्रमुख इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं। जेईई मेन 2025 सेशन 1 की सफलता आपकी इंजीनियरिंग करियर की दिशा निर्धारित कर सकती है, इसलिए इस परीक्षा की तैयारी को गंभीरता से लें और पूरी मेहनत से तैयारी करें।

JEE Main 2025 January session exam : जेईई मेन 2025 सेशन 2 की तारीखें

JEE Main 2025 January session exam : वहीं, जेईई मेन 2025 सेशन 2 का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा। परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी एनटीए द्वारा जल्द ही जारी की जाएगी। ऐसे में, जो छात्र सेशन 1 में अपनी उम्मीदवारी नहीं बना पाते हैं, वे सेशन 2 में भी भाग ले सकते हैं।

जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। यह परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चलेगी। अगर आप इस परीक्षा में बैठने वाले हैं, तो अपनी तैयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए समय का सही उपयोग करें। एनटीए की वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शेड्यूल चेक करें और एडमिट कार्ड के लिए तैयार रहें। इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए मन से मेहनत करें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करें।

Jaivardhan News Whatsapp Group https://jaivardhannews.com/jee-main-2025-exam-date-session-1-schedule/

ये भी देखें

ये भी पढ़ें : REET 2024 : रीट 2022 में आजीवन पात्रता के बावजूद फिर आवेदन, अभ्यर्थी असमंजस में, फिर भर रहे फॉर्म
ये भी पढ़ें : Reet Exam Passing Marks : रीट पास करने के लिए कितने मार्क्स होना जरूरी, कहां मिलेगी नौकरी, देखिए

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com