एक होटल में शादी समारोह में एक बदमाश मेहमान बनकर गया और जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गया। आरोपी ने मायरा का सामान व जेवरात समेत नकदी चुरा ले गया। परिजनों को जेवरात और नकदी नहीं मिली ताे वारदाता का पता चला। होटल के CCTV फूटेज में एक संदिग्ध सामान लेकर बाहर जाता दिखा। परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
कुंभलगढ़ में एक दिन पहले क्षेत्र की केलवाड़ा तालाब स्थित वाया लाखेला होटल में चोरी की वारदात सामने आई है। इसमें रोकड़ और सोने के नकदी चोर उड़ा ले गया। थानाधिकारी प्रवीण टांक ने बताया कि लादूलाल पुत्र कालूलाल चंडालिया निवासी भोपाल सागर, चित्तौड़ ने रिपोर्ट दी कि उसकी भांजी की वाया लाखेला होटल में शादी थी, जहां पर वह मायरा का सामान लेकर आए थे जो कि होटल के एक हॉल में रखा था।
इसमें एक लाल रंग का हैंडबैग जिसमें सोने का बाजूबंद, सोने की एक चेन, सोने की दो अंगूठियां, एक जोड़ी कानों की झुमकी, एक जोड़ी चांदी के पायजम और करीब एक लाख 51 हजार नकद व लिफाफा में करीब 35 हजार रुपए थे। हैंडबैग को सामान के साथ ही रखा था, जो वहां से गायब था। ढूंढने पर भी नहीं मिला तो बाद में होटल के सीसीटीवी की जांच की, इसमें पता चला कि सफेद रंग की टी-शर्ट तो उस पर पिंक कलर की प्रिंटेड कुर्ती पहने एक लड़का होटल से बाहर लेकर चला गया। जिसकी तलाश शुरू की पर वह नहीं मिला। टांक ने बताया कि उक्त रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।