Leopard Attack : जंगल में महुआ बीनने गए एक व्यक्ति पर लेपर्ड ने हमला कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार जंगल में महुआ बीनने पति व पत्नी दोनों ही गए थे मगर कुछ देर बाद पत्नी तो घर लौट आई। मगर पति के घर नहीं लौटने पर तलाश की तो पता चला की व्यक्ति पर तेन्दुएं ने हमला कर दिया है। घटना उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र की है। Panther Attack on Man
Udaipur Updates : उदयपुर जिले के झाड़ोल क्षेत्र के बिछीवाड़ा कस्बे में एक ह्रदय विदारक घटना सामने आई है। जंगल में महुआ और लकड़ी लेने गए 55 वर्षीय ग्रामीण लक्ष्मी लाल पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लक्ष्मी लाल और उनकी पत्नी मथुरा देवी रविवार सुबह जंगल गए थे। वे महुआ बीनने के बाद मृतक लक्ष्मीलाल की पत्नी मथुरा देवी तो घर लौट गई मगर लक्ष्मीलाल घर नहीं लौटा। उसके बाद काफी देर हो जाने के बाद भी लक्ष्मीलाल नही आया तो मथुरा देवी जंगल की तरफ चल पड़ी उसने जंगल में जगह- जगह खून देखा तो उसे किसी अनहोनी का आभास हुआ।
Panther Attack in Udaipur : तेंदुए का हमला, मांगी आर्थिक सहायता
Panther Attack in Udaipur : मथुरा देवी ने घर आकर परिजनों काे सूचना दी। परिजन व ग्रामीण एक साथ जंगल की तरफ गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो पास में ही लक्ष्मीलाल का शव पड़ा था। उन्होंने लेपर्ड को भी देखा जो वहीं आसपास मौजूद था। ग्रामीणों ने शोर मचाया तो लेपर्ड वहां से भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी देर बाद टीम वहां पहुंची। बाद में मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि लक्ष्मीलाल के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाए और लेपर्ड को पकड़ा जाए। फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर दिलीप गुर्जर ने बताया कि लेपर्ड पर वन विभाग की टीम नजर बनाए हुए है, लेकिन उसके बाद से उसका मूवमेंट उस क्षेत्र में नहीं दिखा है। Udaipur News Today