01 1 https://jaivardhannews.com/lightning-fell-in-lasani-electricity-transformer-burnt-cracks-in-houses-a-domestic-meter-also-burnt/

बिजली की कड़कड़ाहट के साथ बारिश के दौरान आकाशी बिजली गिरने से एक बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया। साथ ही ट्रांसफार्मर के आस-पास के घरों की दिवारों में दरारे आ गई। साथ ही एक घरेलू मीटर भी जल गया। जब बिजली गिरी तो तेज कड़कड़ाहट हुई इससे घरों में बैठे लोग सहम गए और बिजली बंद हो गई।

राजसमंद जिले के देवगढ़ तहसील क्षेत्र के लसानी कस्बे के खटीक मोहल्ला क्षेत्र में गुरुवार रात को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया। इससे मोहल्ले की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जाे शुक्रवार देर शाम ट्रांसफार्मर बदलने के बाद सुचारू हुई। जानकारी के अनुसार गुरुवार काे रात 9 बजे तेज बारिश एवं बादलों की कड़कड़ाहट के दौरान चुन्नीलाल खटीक के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से विद्युत मीटर जल गया। पास ही स्थित मोहनी बाई खटीक के मकान की दीवार में दरार पड़ गई। वहीं, आखरिया चौक में लगा ट्रांसफार्मर भी जल गया। जेईएन अंकित व्यास ने बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से ट्रांसफार्मर जल गया था। देवगढ़ व राजसमंद में ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं होने इसे बदलने में देरी हो गई। कुंवाथल से ट्रांसफार्मर की व्यवस्था कर लाइन को सुचारू किया गया।