भाजपा के वयोवृद्ध नेता एवं पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारतरत्न’ से सम्मानित किया जाएगा। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण आंदोलन और भाजपा को राजनीतिक चरम की ओर ले जाने वाले ‘रामरथ’ के सारथी आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर बताया। लालकृष्ण आडवाणी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी व भाजपा के संस्थापक नाना जी के बाद RSS से जुडे़ तीसरे नेता है, जिनका भारतरत्न से सम्मान किया जाएगा। आडवाणी ने कहा कि यह सिर्फ मेरा नहीं जीवनभर के आदर्शों और सिद्धांतों का भी सम्मान है।
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारे दौर के सबसे सम्मानित नेताओं में से एक आडवाणी का भारत के विकास में विशेष योगदान अविस्मरणीय है। मेरे लिए बेहद भावुक घड़ी है। मुझे उनके साथ काम करने व सीखने के कई बार मौके मिले। मोदी ने आडवाणी से फोन पर बधाई भी दी। आडवाणी ने भी राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु व प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने की घोषणा का भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के अलावा कांग्रेस सहित अधिकतर राजनीतिक दलों के नेताओं ने स्वागत किया है।
युवाओं को मान, बुजर्गों को सम्मान
आडवाणी को भारतरत्न देने की घोषणा में भाजपा का एक राजनीतिक पहलु भी माना जा रहा है। पिछले दिनों तीन राज्यों राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ मे युवा चेहरों को मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी देकर भाजपा ने युवाओं का मान किया। अब आडवाणी को भारतरत्न काे बुजुर्गाे के सम्मान के रूप में देखा जा रहा है।
मेरा जीवन राष्ट्र का, वाजपेयी, उपाध्याय, पत्नी को किया याद
भारत रत्न से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद आडवाणी ने कहा कि यह न केवल मेरा बल्कि उन आदर्शों और सिद्धांतों का सम्मान है जिनके लिए मैंने जीवनभर सेवा का प्रयास किया। आडवाणी ने कहा कि जब मैं 14 साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक बना तब से मैंने केवल एक ही इनाम मांगा है- अपने प्यारे देश की समर्पित और निस्वार्थ सेवा करना आडवाणी ने पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया। पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों के प्रति आभार जताया। उन्होंने पत्नी कमला के प्रति भी भावनाएं व्यक्त की।
देश की 50वीं शख्सियत
लालकूष्ण आडवाणी देश में भारत रत्न से सम्मानित होने वाले 50वें दिग्गज हैं। भाजपा में आडवाणी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और नानाजी देशमुख को यह सम्मान मिल चुका है। पिछले सप्ताह ही मोदी सरकार ने ओबीसी व
रूप मंडलवाद की राजनीति के अगुवा दिवंगत कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की घोषणा की थी। अब राजनीतिक हलकों में कमंडल राजनीति के पुरोधा के रूप में चर्चित आडवाणी को सर्वोच्च सम्मान का ऐलान किया गया है।
सेवा करने वाले को देश नही भुलता
मोदी ने कहा कि आज देश ने अपने महान पुत्रों में से लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया है। जिस तरह से आडवाणी जी ने दशकों तक समर्पित होकर काम किया, वह अद्वितीय है। सम्मान एक संकेत है कि देश उन लोगों को कभी नहीं भूलता जिन्होंने अपना जीवन इसकी सेवा में बिताया है। यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मुझे उनका निरंतर स्नेह और मार्गदर्शन मिला। मैं उनकी लंबी उम्र की कामना करता हूं।
पद्म विभूषण से भी हो चूके सम्मानित
लालकृष्ण आडवाणी का 2015 में पद्म विभूषण से भी सम्मान किया गया था। 2015 में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न से सम्मानित किया था। इसी साल मदन मोहन मालवीय व 2019 में प्रणब मुखर्जी को भी भारत रत्न से सम्मानित किया गया। आडवाणी ने अपने जीवनकाल मे कई रथ यात्राएं निकाली इनमें रामरथ यात्रा, स्वर्णजंयती रथ यात्रा, जनचेतना यात्रा आदि शामिल हैं।
आडवाणी के सम्मान की घोषणा के बाद कौन क्या बोला
आडवाणी को भारतरत्न के सम्मान की घोषणा के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमें बडे हर्ष व आनंद की अनुभुति हो रही है कि आडवाणी जी को भारतरत्न से नवाजा जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा कि देश के विकास व राष्ट्रनिर्माण में जाे आडवाणी को योगदान रहा वह काफी प्रेरणास्पद हैं।
आडवाणी के भारत रत्न के सम्मान पर सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी ने कहा कि आजादी के बाद देश के पुनर्निर्माण में आडवाणी जी का विशेष योगदान रहा है। भारतरत्न की घोषणा अत्यंत सुखद व आनंदित है।
भारतरत्न की घोषणा पर औवेसी ने कहा कि सरकार ऐसे शख्स का सम्मान कर रही है जिसके कारण 2002 में दंगे हुए व बाबरी मस्जिद की शहादत हुई।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने लालकृष्ण आडवाणी को भारतरत्न के सम्मानित होन की घोषणा पर बधाई दी।
आडवाणी के भारतरत्न की घोषणा पर भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि आडवाणी जी को भारत रत्न के सम्मान की घोषणा सभी देशवासियों के लिए खुशी का दिन है। उन्होंने कहा कि आडवाणी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है।