looting gold in udaipur 03 https://jaivardhannews.com/looting-goldgold-loot-udaipur-businessman-dies/

looting gold : दिन दहाड़े एक ज्वैलरी शॉरूम में घुसकर करीब 80 लाख रुपए का सोना लूटकर तीन शातिर बदमाश फरार हो गए। भागते वक्त बदमाश ने एक स्कुटी लूटी, जिसने विरोध किया, तो उस पर फायर कर दिए, मगर बाद में क्षेत्रीय लोगों ने घेरा डालकर बदमाश को पकड़ लिया। उधर, जिस ज्वैलरी शॉरूम से सोना लूटकर भागे बदमाशों ने ज्वैलर्स को गंभीर घायल कर दिया, जिसने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर, लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किए बदमाश ने पुलिस थाने से भी भागने का प्रयास किया, मगर पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर उसे नियंत्रित कर पकड़ा। फिर अस्पताल ले जाकर उसके पैर से गोली निकलवाई गई। यह सनसनीखेज लूट का मामला राजस्थान के उदयपुर शहर का है, जहां भूपालपुरा थाना क्षेत्र में एक ज्वैलरी शॉरूम पर लूट की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद फरार हो गए। लूट में 3 आरोपी शामिल थे, जिसमें से एक बदमाश पकड़ा गया, लेकिन 2 आरोपी अब भी फरार है, जिनकी Udaipur police द्वारा सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Crime News : पुलिस के अनुसार उदयपुर शहर में आयड़ के पास अशोक नगर स्थित जैनम ज्वेलर्स पर करीब चार बजे 3 बदमाश शोरूम में घुस गए, जहां पर ज्वैलरी मालिक अनिल जैन पर पिस्टल तान दी। विरोध करने पर आरोपियों ने अनिल जैन के साथ मारपीट की। इसके बाद जब वे जमीन पर गिर पड़े तो आरोपी वहां रखी ज्वेलरी बैग में भरकर फरार हो गए। आसपास के दुकानदार मौके पर पहुंचे और गंभीर घायल ज्वैलरी व्यवसायी को अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान अनिल ने दम तोड़ दिया। अतिरिक्ति जिला पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि पकड़े गए बदमाश का नाम विकास चौधरी है। इससे पूछताछ में सामने आया कि तीनों रोहतक हरियाणा के रहने वाले हैं। बदमाश ने भूपालपुरा थाने में भी पूछताछ के दौरान पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस ने इसके पैर में गोली मार कर पकड़ा। फरार बदमाशों में आशीष चौधरी और तीसरा संदीप चौधरी है, जिसकी पुलिस द्वारा गहन तलाश की जा रही है।

looting gold in udaipur 02 https://jaivardhannews.com/looting-goldgold-loot-udaipur-businessman-dies/

Udaipur police के एएसपी उमेश ओझा ने बताया कि भूपालपुरा थानान्तर्गत अशोक नगर मेन रोड स्थित जैनम ज्वैलर्स पर तीन लूटेरों ने लूट की और ज्वैलर्स के साथ मारपीट की, जो गंभीर घायल हो गया। लूट के बाद भाग रहे आरोपियों ने आयड़ पुलिया के पास एक स्कूटी के मालिक पर फायर कर उससे स्कूटी छीन ली और भाग गए। इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर लूट का बेग व एक पिस्टल बरामद की है। साथ ही दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Robbery Jewelers : भागते वक्त लोगों ने पकड़ लिया

Robbery Jewelers : स्थानीय लोगों ने बताया एक बदमाश अलग दिशा में भाग रहा था, जबकि 2 आरोपी पैदल ही आयड़ के रास्ते होते हुए चारभुजा मंदिर वाली गली से गुजर रहे थे। उस गली में स्कूटी पर साजिद नाम का एक युवक बैठा हुआ था। एक बदमाश तो आगे भाग गया, दूसरे ने साजिद पर पिस्टल तान दी। उसे धक्का देकर स्कूटी से नीचे गिरा दिया। उसने विरोध किया तो फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसी दौरान कांस्टेबल भंवर विश्नोई वहां पहुंच गए। बदमाशों ने कांस्टेबल पर भी फायर कर दी। कांस्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास के घरों से लोग निकल कर आए। इतने में एक आरोपी स्कूटी से फरार हो गया। दूसरे बदमाश को लोगों ने पकड़ लिया। उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया। फिर लोगों ने बदमाश को पुलिस के हवाले कर दिया।

Udaipur News : साजिद पर फायर कर बदमाश ने छीनी स्कुटी

साजिद की मां आबिदा से वह बात कर रहा था। तभी बदमाश ने अचानक वहां पहुंचकर साजिद से स्कुटी छीन ली। आबिदा ने बताया कि मैं और मेरा बेटा बाहर खड़े होकर सेहरी के लिए बात कर रहे थे। मैं नमाज पढ़ने जा रही थी और वह सेहरी के लिए पाइनएप्पल लेकर आया था। इस दौरान अचानक भागते हुए दो लड़के आए हमने सोचा- कोई बीमार होगा तो भाग कर अस्पताल जा रहे हैं। एक लड़का मेरे बेटे के पास आकर रुका और उसने धक्का दे दिया। इसके बाद गोली चला दी। मैं जोर से चीखी भाग बेटा, लेकिन इतने में वह युवक स्कूटी पर बैठकर फरार हो गए।

Udaipur Police : शोरूम में औंधे मुंह पड़ा था ज्वैलरी व्यवसायी

जैनम ज्वैलर्स के पड़ोसी दुकानदार कपिल ने बताया कि मेरे पास अनिल के बेटे का फोन आया था। उसने कहा कि पापा काफी देर से फोन नहीं उठा रहे हैं। आप एक बार जाकर बात करवा दीजिए। इस पर जब मैं अंदर गया तो देखा कि अनिल जैन औंधे मुंह फर्श पर पड़े थे। मैंने अनिल को उठाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं उठे। तब मैंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया। फिर घायल ज्वैलरी कारोबारी को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।