Mahakumbh Snan 1 https://jaivardhannews.com/mahakumbh-2025-snan-45-crore-people-in-pryagraj/

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 का आज 30वां दिन है, और इस दिव्य आध्यात्मिक मेले में अब तक 45.70 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पुण्य स्नान कर चुके हैं। आज दोपहर 2 बजे तक 95.58 लाख श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा चुके हैं। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ रही है, जिससे शहर में यातायात प्रभावित हो रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रयागराज के कमिश्नर विजय विश्वास पंत और डीआईजी अजय पाल शर्मा स्वयं व्यवस्था संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष निर्देश जारी किए हैं। STF प्रमुख अमिताभ यश को विशेष विमान से प्रयागराज भेजा गया है, और 52 नए IAS, IPS और PCS अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपनी ड्यूटी संभालें।

Jaivardhan News Whatsapp Channel 01 https://jaivardhannews.com/mahakumbh-2025-snan-45-crore-people-in-pryagraj/

माघ पूर्णिमा स्नान : विशेष प्रबंध और नई ट्रैफिक योजना

12 फरवरी को माघ पूर्णिमा का पवित्र स्नान होगा, जिसे देखते हुए प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। 11 फरवरी शाम 5 बजे से 12 फरवरी तक मेले में किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने ट्रैफिक और भीड़ नियंत्रण को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। महाकुंभ के दौरान विभिन्न साधु-संतों के अनूठे तप-त्याग श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। एक बाबा ने अपने सिर को जमीन में गाड़कर तपस्या की, जो लोगों के लिए आस्था का विषय बन गया है।

Mahakumbh 2025 Prayagraj : महाकुंभ में गणमान्य हस्तियों की भागीदारी

Mahakumbh 2025 Prayagraj : इस भव्य आयोजन में बॉलीवुड अभिनेता आशुतोष राणा, सांसद मनोज तिवारी और प्रसिद्ध कवि मनोज मुंतशिर जैसे कई गणमान्य लोग शामिल हो चुके हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी अपनी मां कोकिलाबेन अंबानी और बेटे अनंत अंबानी के साथ संगम पहुंचे। महाकुंभ क्षेत्र की स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है। प्रतिदिन संगम से 10-15 टन कचरा हटाया जा रहा है। ट्रैश स्कीमर जैसी आधुनिक मशीनों का उपयोग कर सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है। महाकुंभ 2025 न केवल भारतीय श्रद्धालुओं बल्कि विदेशी भक्तों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। शक्ति धाम शिविर में कई विदेशी भक्त गुरु दीक्षा ले रहे हैं और सनातन संस्कृति का अनुभव कर रहे हैं।

Mahakumbh 2025 Snan : यातायात और पार्किंग की विशेष व्यवस्था

Untitled 16 copy https://jaivardhannews.com/mahakumbh-2025-snan-45-crore-people-in-pryagraj/

Mahakumbh 2025 Snan : माघ पूर्णिमा के दौरान प्रशासन ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 10 फरवरी रात 8 बजे से 13 फरवरी सुबह 8 बजे तक मेला क्षेत्र में केवल प्रशासनिक और चिकित्सा वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। श्रद्धालुओं को अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर खड़े करने होंगे। पुलिस आयुक्त तरुण गाबा ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति नहीं बनने दी जाएगी। वाहनों को विभिन्न पार्किंग स्थलों पर भेजा जा रहा है और श्रद्धालुओं को पुलिस के निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।

Mahakumbh 2025 traffic update : महाकुंभ की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

Mahakumbh 2025 traffic update : महाकुंभ के सुचारू संचालन के लिए पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हैं। भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन के लिए 4 SP, 5 ASP, 15 DSP और 3 IAS अधिकारियों सहित 25 PCS अधिकारियों की तैनाती की गई है। सभी अधिकारी 17 फरवरी तक प्रयागराज में मौजूद रहेंगे। 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रशासन श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेगा। यह आयोजन सुबह 8 बजे से शुरू होगा, जिससे श्रद्धालुओं का अनुभव और भी अद्भुत बनेगा।

किन्नर अखाड़े में विवाद, ममता कुलकर्णी ने दिया इस्तीफा

Mamta Kulkarni https://jaivardhannews.com/mahakumbh-2025-snan-45-crore-people-in-pryagraj/

अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े में विवाद के चलते महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा दे दिया है। सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो जारी कर अपने पद छोड़ने की घोषणा की। उन पर 10 करोड़ रुपये में यह पद खरीदने के आरोप लगे थे, हालांकि उन्होंने इन आरोपों को खारिज किया। महाकुंभ 2025 में अब तक करोड़ों श्रद्धालु पुण्य स्नान कर चुके हैं। प्रशासन, सुरक्षा बल और स्वयंसेवी संस्थाएं मिलकर आयोजन को सुचारू रूप से संचालित करने में जुटी हैं। माघ पूर्णिमा का यह विशेष स्नान श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से संयम बनाए रखने और निर्धारित मार्गों का उपयोग करने की अपील की है ताकि यह पवित्र आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Jaivardhan News Telegram Channel 01 https://jaivardhannews.com/mahakumbh-2025-snan-45-crore-people-in-pryagraj/

माघी पूर्णिमा को लेकर सीएम योगी के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को महाकुंभ 2025 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने माघी पूर्णिमा पर विशेष सतर्कता बरतने और बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देश:

यातायात सुचारु रूप से संचालित हो – महाकुंभ मार्ग पर किसी भी स्थिति में यातायात बाधित न हो। पार्किंग स्थलों का उचित प्रबंधन किया जाए।
भीड़ नियंत्रण – श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट के नियम सख्ती से लागू किए जाएं।
बसंत पंचमी की तर्ज पर व्यवस्था – माघ पूर्णिमा पर भी बसंत पंचमी की तरह चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएं।
विशेष श्रेणी के यात्रियों का ध्यान – बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के लिए विशेष सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। पार्किंग स्थल से मेला परिसर तक शटल बसों की संख्या बढ़ाई जाए।
अनधिकृत वाहनों का प्रवेश वर्जित – मेला क्षेत्र में बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो।
हर श्रद्धालु की सुरक्षा सुनिश्चित करें – प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर श्रद्धालु को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जाए।
स्वच्छता बनी रहे – स्वच्छता, महाकुंभ की पहचान है। चाहे नदी हो या मेला परिसर, सफाई अभियान लगातार चलता रहे।
संबंधित जिलों से समन्वय – प्रयागराज से सटे जिलों के अधिकारी लगातार प्रयागराज प्रशासन के संपर्क में रहें, ताकि वाहनों का आवागमन सुचारु रूप से हो सके।
स्टेशन व बस अड्डों पर भीड़ न बढ़े – प्रयागराज के किसी भी रेलवे स्टेशन या बस अड्डे पर अत्यधिक भीड़ न होने पाए। इसके लिए मेला स्पेशल ट्रेनें और अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाए।

Author

  • Parmeshwar Singh Chundawat

    परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter

By Parmeshwar Singh Chundawat

परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com