01 14 https://jaivardhannews.com/major-action-of-rajsamand-police-in-4-months-28-accused-were-arrested-after-taking-13-action-doda-poppy-and-smack-recovered/

जिले में बढ़ते अपराध व नशेडि़यों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सख्ती दिखा रही है। पुलिस द्वारा 4 महीने में 13 बार कार्यवाही कर 28 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही इनके कब्जे से डोडा पोस्त व स्मैक बरामद की। पुलिस द्वारा करीब एक करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया।

राजसमंद जिल के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के कालीवास राेड तलाइयां मगरी के पास माेड़ पर रविवार देर शाम नाकाबंदी कर बाइक सवार आराेपियाें से 10.30 मिलीग्राम स्मैक बरामद की। वहीं जिले में बढ़ते अवैध मादक पदार्थाें की तस्करी और नशेड़ियाें द्वारा लूट, चाेरी पर अंकुश लगाने के लिए एसपी सुधीर चौधरी के चलाए नशा मुक्ति अभियान के तहत चार माह में 13 कार्रवाई कर 28 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर 6 बाइक, 2 कार, एक कैंपर व एक पिकअप पकड़ी है।

वहीं करीब 1 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त किया। आराेपियाें से पुलिस ने 729 किलाे डाेडा पाेस्त, 3.9 किलाे गांजा, एक किलाे 700 ग्राम अफीम, 74.66 ग्राम स्मैक व 61 हजार 600 रुपए बरामद किए। थानाधिकारी उदयलाल ने बताया कि चूड़ी घरों का मोहल्ला, मुखर्जी चाैक थाना धानमंडी उदयपुर निवासी दानिश उर्फ डीके (30) पुत्र ईकबालुद्दीन मुसलमान व अंजुमन चौक सब्जीमंडी धानमंडी उदयपुर निवासी अल्तमस उर्फ अप्पी (18) पुत्र मोहम्मद हुसैन काे एनडीपीएस एक्ट के तहत 10.36 मिलीग्राम स्मैक (ब्राउन शुगर) ले जाने के आराेप में गिरफ्तार किया।

सूचना पर थानाधिकारी ने कालीवास रोड तलाइयां मगरी के पास विकट मोड पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दाैरान उदयपुर की तरफ से बाइक पर आते दो व्यक्तियों को रुकवाकर तलाशी ली। इस पर दानिश व अप्पी से तलाशी के दाैरान 10.36 ग्राम स्मैक(ब्राउन शुगर) व बाइक काे जब्त किया। वहीं दिवेर थानाधिकारी दिलीपसिंह ने जाजीवाल बिश्नाेइयाें की ढाणी थाना बनाड़ जिला जोधपुर निवासी दिनेश बिश्नोई (31) पुत्र मगनाराम काे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया।

पहले चलाया जागरूकता अभियान, फिर शुरू की कार्रवाईयां

एसपी सुधीर चाैधरी ने जून 2021 में राजसमंद का कार्यभार संभालते ही नशे के खिलाफ अभियान चलाने की याेजना बनाई। इसमें शुरुआत के दाे माह स्कूलाें सहित जिलेभर में विभिन्न स्थानाें पर जागरूकता अभियान चलाते हुए रैलियां निकाली और संगाेष्ठी करते हुए नशामुक्ति अभियान काे आगे बढ़ाया। इसके बाद अवैध मादक पदार्थाें पर अंकुश लगाने जगह-जगह संभावित स्थानाें पर नाकाबंदी करने के दाैरान जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर व नवंबर में कार्रवाई करते हुए अफीम, गांजा, डाेडा-पाेस्त, ब्राउन शुगर बरामद की। जुलाई माह में 3 कार्रवाई में 6 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर 3.9 किलाे गांजा व 9 किलाे डाेडा-पाेस्त बरामद किया।

अगस्त में 1.6 किलो अफीम बरामद : अगस्त में 2 कार्रवाई में 2 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर 1.6 किलाे अफीम व 1.4 किलाे डाेडा-पाेस्त बरामद किया। सितंबर में पुलिस ने थाेड़ी कठाेरता करते हुए 5 कार्रवाई कर 6 अाराेपियाें काे गिरफ्तार करते हुए 33 किलाे डाेडा पाेस्त, 100 ग्राम अफीम, 11.5 मिलीग्राम ब्राउन शुगर स्मैक, 2 बाइक, एक कार व 32 हजार 100 रुपए जब्त किए।

वहीं अक्टूबर माह में 6 कार्रवाई करते हुए 11 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर 52.8 मिलीग्राम ब्राउन शुगर स्मैक, 327.56 किलाे डाेडा-पाेस्त के साथ 2 बाइक, एक कार, एक कैंपर सहित 29 हजार 600 रुपए बरामद किए। पुलिस ने नवंबर माह के 8 दिनाें में 2 कार्रवाई करते हुए 4 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर भीम थाने में पिकअप में भरा 359 किलाे पाेस्त व देलवाड़ा थाने में 10.36 ग्राम स्मैक ले जाते आराेपियाें काे पकड़ा।

6 बाइक, 2 कार, कैंपर और पिकअप जब्त : 13 कार्रवाई में 28 आराेपियाें काे गिरफ्तार कर आराेपियाें के कब्जे से 6 बाइक, 2 कार, एक कैंपर व एक पिकअप पकड़ी। आराेपियाें से पुलिस ने 729 किलाे डाेडा पाेस्त, 3.9 किलाे गांजा, एक किलाे 700 ग्राम अफीम, 74.66 ग्राम स्मैक व 61 हजार 600 रुपए बरामद किए। पकड़े गए माल की बाजार कीमत लगाए ताे भारतीय बाजार में 1500 रुपए किलाे डाेडा पाेस्त मिलता है ताे 729 किलाे की बाजार दर 10 लाख रुपए का होता है। 3.9 किलाे गांजा की बाजार दर एक लाख रुपए आंकी जाती हैं।