Mewar Talk Fest : साहित्य व संवाद के उत्सव मेवाड़ टॉक फेस्ट का तीसरा संस्करण राजसमंद शहर के भिक्षु निलयम में 11-12 जनवरी को आयोजित होगा। पूर्व संध्या पर 10 जनवरी को संविधान के चित्रों की प्रदर्शनी लगेगी। शुक्रवार को सम्पन्न हुई आयोजन टीम की बैठक में प्रदर्शनी की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया गया। “भारत के स्व की कहानी” थीम पर आयोजित होगा। एमटीएफ 3.0 का टीजर लॉन्च रविवार को जिला सूचना केन्द्र कार्यालय में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रजत बिश्नोई ने किया।
मुख्य अतिथि रजत ने कहा कि राजसमंद में युवाओं के लिए एक स्थान पर कई लेखक, प्रोफेसर व चिंतक के साथ-साथ विविध विषयों की पुस्तकों से रूबरू होने का अवसर है। भारत की विरासत को हमें आगे लेकर जाने के लिए इस तरह के सृजनात्मक इवेंट का अवलोकन करना चाहिए। टीजर लॉन्च सत्र की समन्वयक शीतल ने बताया कि 01:30 मिनट के टीजर में मेवाड़ टॉक फेस्ट से संबंधित जानकारी बताई गई। इस बार के एमटीएफ की थीम भारत के स्व की कहानी है। फेस्ट के दो दिन में होने वाले सेशन, चर्चा, कार्यशाला, प्रतियोगिता, फिल्म प्रदर्शन और उपलब्ध होने वाले पुस्तक प्रकाशकों आदि की जानकारी दी। फेस्ट में युवाओं के रूचि के विषयों का समावेश किया गया है। एमटीएफ का प्रथम संस्करण सुभाषचंद्र बोस को समर्पित था और यह तीसरा संस्करण स्वामी विवेकानन्द को समर्पित है।
मेवाड़ टॉक फेस्ट के लिए ऑनलाइन पंजीयन
फिल्म विभाग के समन्वयक चेतन ने बताया कि 11 जनवरी को मेवाड़ टॉक फेस्ट के प्रथम सत्र में अमर बलिदानी कालीबाई भील को समर्पित शॉर्ट फिल्म वीरबाला खा प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर निर्देशक शुभम व अभिनेत्री परिधी भटनागर अपने अनुभव प्रतिभागियों के साथ शेयर करेंगे। इसके उपरांत दूसरे सत्र में “सामाजिक सरोकार के संदर्भ में सिनेमा” विषय पर होने वाले पैनल डिस्कशन में फिल्म निर्माता विवेक शर्मा, लेखक मुरारी गुप्ता व संगीतकार एकार्थ से प्रोफेसर अमिताभ वार्ता करेंगे। पंजीकरण टीम के हितेश ने बताया कि फेस्ट की पूरी जानकारी वेबसाइट mewartalkfest.com पर उपलब्ध हैं। फेस्ट में प्रवेश पंजीकरण से ही पूर्णतया निशुल्क रहेगा।
जिला न्यायाधीश ने पोस्टर का किया विमोचन
Rajsamand news today : मेवाड़ टॉक फेस्ट के एग्जिबिशन कॉर्डिनेटर दीपक ने बताया कि संविधान लागू होने के 75 वर्ष होने पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी, जिसका उद्घाटन 10 जनवरी शाम जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश राघवेन्द्र काछवाल के द्वारा किया जायेगा। दीपक ने बताया कि शुक्रवार को मेवाड़ टॉक फेस्ट के पोस्टर का विमोचन विधिवेत्ताओं द्वारा किया गया। आयोजक टीम के सदस्यों ने अधिवक्ताओं को आमंत्रित किया। विधि अध्येता मोहन ने बताया कि प्रदर्शनी में संविधान में शामिल किए गए 22 चित्रों की बारीकियां, संविधान के उस हिस्से में शामिल किए जाने के महत्व के साथ दिखाया जाएगा। संविधान की मूल प्रति में लगभग हर अध्याय के आरंभ में कोई न कोई चित्र छापा गया हैं। इन चित्रों में मोहनजोदड़ो और सिंधु घाटी सभ्यता की मोहरें, श्रीराम, श्री कृष्ण, हिमालय, थार का रेगिस्तान, भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, विक्रमादित्य, नालंदा विश्वविद्यालय, राजा भरत, हनुमान, नटराज, भागीरथ की गंगा तपस्या, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोबिंद सिंह, वैदिक गुरुकुल, महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस आदि जैसे राष्ट्रीय गौरवों को संविधान निर्माताओं ने जिस विचार से संविधान में शामिल किया, उसका विवरण मिलेगा। साथ ही राज पुस्तक मण्डपम् में लक्ष्मी नारायण भाला के द्वारा संविधान पर लिखी गई पुस्तके भी उपलब्ध रहेगी। पंजीकरण विभाग के प्राध्यापक गोपाल ने बताया कि मेवाड़ टॉक फेस्ट की संपूर्ण जानकारी वेबसाइट mewartalkfest.com पर उपलब्ध हैं। फेस्ट में प्रवेश पंजीकरण से ही पूर्णतया निशुल्क रहेगा।