सांसद दीयाकुमारी ने आदर्श काॅ-ओपरेटिव सोसायटी के किए करोड़ों रुपए के घोटाले में आम जनता के साथ हुई ठगी का मुद्दा संसद के बजट सत्र में उठाते हुए निवेशकों की जमा पूंजी मय ब्याज सहित वापस दिलाने की मांग की। सांसद दीयाकुमारी ने लोकसभा में नियम 377 के तहत आदर्श काॅ-ओपरेटिव सोसायटी द्वारा की धोखाधड़ी पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कोई भी निवेशक, निवेश करने वाली संस्था में विश्वास करते हुए अपनी जमा पूंजी को आने वाले अच्छे भविष्य व जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए निवेश करता है, लेकिन वहीं संस्था उसे धोखा दे देती है।
उससे निवेशक के साथ ही पूरा समाज भी प्रभावित होता है। सांसद ने कहा कि ऐसा ही काम आदर्श कोऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किया है। देश के विभिन्न राज्यों में लाखों निवेशकों के करोड़ों रुपए को अपने यहां जमा करके उनके साथ धोखाधड़ी की है। इसमें ऐसे कई निवेशक है, जिनका जीवनभर का पैसा यहां जमा था, जो अब दर-दर की ठोकर खाने को विवश हो रहे है। ऐसी स्थिति में निवेशक सरकार से यह उम्मीद करते है कि इस धाेखाधड़ी प्रकरण का समाधान करते हुए सोसायटी प्रबंधन से उनकी जमा पूंजी और ब्याज को दिलवाया जाए। सांसद ने कहा कि संसदीय क्षेत्र राजसमंद में भी इस तरह के मामलों से लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हुए है।