Nathdwara Police https://jaivardhannews.com/nathdwara-police-action-8-accused-arrested/

लोकसभा चुनाव को मध्यनजर शहर व देहात में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा लगातार वांछित आरोपी, स्थायी वारंटी एवं आदतन आरोपियों का पाबंद करने के चल रहे अभियान के तहत नाथद्वारा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। एक ही दिन में 8 स्थायी वारंटी गिरफ्तार किया, जबकि लड़ाई झगड़ा करने पर 10 आरोपियों को शांति व्यवस्था के लिए पाबंद किया गया। साथ ही एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया, जबकि अवैध शराब ले जाते हुए एक आरोपी को पकड़ा गया। इस तरह नाथद्वारा थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय के नेतृत्व में पुलिस सख्त रूख अपना रही है।

Nathdwara Police Action : Rajsamand जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि Loksabha Chunav को लेकर स्थायी वारंटी व भगौड़ों की धरपकड़ के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेन्द्र कुमार पारीक नाथद्वारा पुलिस उपअधीक्षक दिनेश सुखवाल व थानाधिकारी लीलाधर मालवीय के सुपरविजन में क्षेत्र में अलग- अलग पुलिस टीमें गठित की गई। पुलिस टीमों के भरसक प्रयास से अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर 8 स्थायी व 1 गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों को गिरफ्तार किया। बताया कि यह सभी आरोपी न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे। पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

Nathdwara Police Action : गिरफ्तार आरोपी

  1. नारायण सिंह पिता नाथुसिंह राजपूत निवासी जाम्बू का तालाब गुंजोल थाना नाथद्वारा
  2. ओमप्रकाश पिता शंकरलाल रेगर निवासी कुंचोली थाना नाथद्वारा
  3. नारायण लाल पिता फतहलाल भील निवासी मानपुरा (नैनपुरिया) थाना नाथद्वारा
  4. सोहनलाल पिता रोडीलाल भील निवासी मानपुरा (नैनपुरिया) थाना नाथद्वारा
  5. भोलीराम पिता वरदा गमेती निवासी कुंचोली थाना नाथद्वारा
  6. रामसिंह पिता रूपसिंह राजपुत निवासी मण्डियाना थाना नाथद्वारा
  7. पन्नासिंह पिता खमाण सिंह निवासी दसाणा की भागल मजेरा थाना केलवाडा
  8. राजूलाल पिता शंकरलाल गुर्जर निवासी चैनपुरिया थाना नाथद्वारा
  9. वरदीलाल पिता खेमा भील निवासी सांगा का खेडा थाना नाथद्वारा (गिरफ्तारी वांरट)

Police : अवैध शराब परिवहन करते गिरफ्तार

Nathdwara Police Action : इसी तरह पुलिस ने Loksabha Chunav को मध्यनजर रखते हुए 17 तारीख को अवैध शराब का परिवहन करते हुए आरोपी दौलतसिंह पिता चतरसिंह कितावत राजपूत निवासी मनियाणा थाना Nathdwara को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से अवैध देशी शराब के 50 पव्वे जब्त कर लिया। साथ ही आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया।

लड़ाई झगड़ा कर उत्पात मचाने पर 10 आरोपी पाबंद

  1. केसरबाई पत्नि कैलाष सेन, बडा भाणुजा, खमनोर
  2. रेखा पुत्री कैलाश सेन, बडा भाणुजा, खमनोर
  3. मनीष पुत्र गोर्वधनलाल सेन, बडा भाणुजा, खमनोर
  4. मोहनलाल पुत्र भंवरलाल भाट, बिजनोल, नाथद्वारा
  5. श्यामू बाई पत्नि मोहनलाल भाट, बिजनोल, नाथद्वारा
  6. महेन्द्रसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत, खुमानपुरा, नाथद्वारा
  7. लक्ष्मण कुंवर पत्नी महेन्द्रसिंह राजपूत, खुमानपुरा, नाथद्वारा
  8. नरपतसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत, खुमानपुरा, नाथद्वारा
  9. कुन्दनसिंह पुत्र चैनसिंह राजपूत, खुमानपुरा, नाथद्वारा
  10. घासीराम पुत्र हरा गमेती, सांगा का खेडा, नाथद्वारा

Nathdwara Police Action : यह है पुलिस टीम

  • थानाधिकारी लीलाधर मालवीय
  • लादूसिंह सहायक उपनिरीक्षक पुलिस अधीक्षक कार्यालय
  • नारायणसिंह सहायक उपनिरीक्षक
  • हरीसिंह हैड कॉन्सटेबल
  • बहादुरसिंह कॉन्सटेबल
  • विनोदकुमार कॉन्सटेबल
  • मनोजकुमार कॉन्सटेबल
  • सुभाषचन्द्र कॉन्सटेबल
  • खेमाराम कॉन्सटेबल