01 78 https://jaivardhannews.com/one-arrested-for-motorcycle-theft/

राजसमंद। केलवाडा़ थाना पुलिस ने शनिवार को मोटरसाईकिल चोरी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने अन्य जगहों पर चोरी करना कबूल किया है। कुंभलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक नरपतसिंह ने बताया कि 17 जून को खादर कालकी मोवड़ी समीचा निवासी रूपाराम पुत्र कन्नाराम भील ने बाइक चोरी होने का थाने प्रकरण दर्ज कराया था। रिपोर्ट में बताया कि 16 जून को उसके के घर के पास बाइक खड़ी की थी, लेकिन सुबह देखा तो वहां बाइक नहीं मिली।

थाने में प्रकरण दर्ज होने के बाद वारदात को गंभीरता से देखते हुए वृत्ताधिकारी नरपतसिंह के निर्देशन में टीम का गठन किया। जिसमें केलवाडा थानाधिकारी शैतानसिंह नाथावत, मानसिंह एएसआई, कांस्टेबल हरलाल और राजेश को शामिल किया।
पुलिस ने क्षेत्र में संदिग्ध लोगों को सूचिबद्ध करते हुए पूछताछ की गई और क्षेत्र में मुखबिरों को भी अलर्ट कर दिया। इसी दौरान केसाराम पुत्र रोशनलाल निवासी हाजेला का वास समीचा संदिग्ध लगाने पर पूछताछ की तो आरोपी मोटरसाईकिल चोरी करना कबूल किया। पूछताछ में आरोपी ने अन्य मोटरसाईकिलें चोरी करना भी कबूल किया है। आरोपी को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल को बरामद किया। अभियुक्त केसाराम को न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।