राजसमंद जिले में कुंवारिया थाना पुलिस ने शाहपुरा जिले के बदनाेर थाने के हिस्ट्रशीटर देवकरण उर्फ देवा गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से पिस्टल भी बरामद की है।
राजसमंद जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि कुंवारिया थाना पुलिस द्वारा कांकरोली से भीलवाड़ा हाइवे पर 24 अगस्त को खंडेल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान बाइक पर सवार नारदो का खेड़ा, बेसकलाई, थाना बनेड़ा जिला शाहपुरा निवासी 21 वर्षीय हरीश उर्फ सोनू पुत्र नन्दराम गुर्जर आया, जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास 3 जिंदा कारतूस व एक पिस्टल मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर ली। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी से पिस्टल व जिंदा कारतूस के बारे में गहन पूछताछ की, तो उसने उक्त पिस्टल ब्यावर जिले के बदनाेर थाना क्षेत्र में परा निवासी 23 वर्षीय देवकरण उर्फ देवा गुर्जर से लाना बताया। इस पर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक रूद्रप्रकाश शर्मा के निर्देशन में अलग पुलिस टीम गठित की, जो तत्काल बदनोर पहुंची, जहां पर पुलिस के आने की भनक लगने पर खेतों की तरफ भागे देवकरण उर्फ देवा गुर्जर को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसके पास से एक पिस्टल भी बरामद कर ली। इस प्रकरण में पुलिस का अग्रिम अनुसंधान जारी है।
चोरी, लूट के कई प्रकरण पहले से दर्ज
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर देवकरण उर्फ देवा गुर्जर के खिलाफ जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर जिले में चोरी, लूट व मारपीट के कई प्रकरण दर्ज है। यह आदतन आरोपी है, जिसके विरुद्ध कई पुलिस थानों में मामले विचाराधीन है। साथ ही आरोपी देवकरण गुर्जर बदनोर थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है।
इस पुलिस टीम ने किया गिरफ्तार
नाकाबंदी में पकड़े गए संदिग्ध युवक से पूछताछ के बाद कुंवारिया थाने के पांच जवानों और ब्यावर के बदनोर थाने के बीट कांस्टेबल की मदद से आरोपी हिस्ट्रीशीटर काे पकड़ा गया। इस कार्रवाई में एएसआई हरिसिंह, अर्जुनसिंह, हैड कांस्टेबल मधुसूदन, कांस्टेबल रोशनलाल, अजय कुमार और बदनोर थाने के कांस्टेबल सुभाष आदि शामिल है।