राजसमंद। चारभुजा थाना क्षेत्र के मानावतों का गुड़ा स्थित पुलिस वन चौकी के बाहर मंगलवार रात नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप से एक किलो अफीम बरामद की गई। पुलिस ने पिकअप चालक सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पिकअप को जब्त किया। कुंभलगढ़ डिप्टी नरपत सिंह ने बताया कि तेजपुरा राज्यावास निवासी राजूलाल पुत्र बंशीलाल बंजाराद्व जगदीश पुत्र कालू बंजारा व अमरतलाई पीपली आचार्यान निवासी प्रकाश पुत्र गोरू बंजारा को अफीम ले जाते गिरफ्तार किया। थानाधिकारी चारभुजा दलपतसिंह मय पुलिस जाप्ता मानावतों का गुड़ा पुलिस.वन चौकी के पास नाकाबंदी कर रहे थे।

तभी एक बोलेरो पिकअप लोहे की चारपाइयां भर कर आई जो चारभुजा से देसूरी की तरफ जा रही थी। पुलिस को देखकर नाकाबंदी स्थल से कुछ ही दूरी पर चालक ने पिकअप को वापस चारभुजा की तरफ घुमाने का प्रयास किया। संदेह होने पर पुलिस ने पिकअप को रोका। चालक नाम पता पूछने पर घबराने लगा। सख्ती से पूछताछ पर चालक ने अपना नाम राजूलाल बंजारा व पास बैठे जगदीश बंजारा, प्रकाश बंजारा होना बताया।

पूछताछ में कोई संतोषप्रद जबाब नहीं देने से पिकअप की तलाशी ली तो उसके डेशबोर्ड की ड्रॉ में एक कपडे की थैली के अंदर प्लास्टिक की थैली में एक किलो अवैध अफीम मिली, जिसे बरामद कर पिकअप को जब्त किया। नाकाबंदी के दौरान डीएसटी इंचार्ज मुंशी मोहम्मद, एएसआई प्रतापसिंह, हैड कांस्टेबल लक्ष्मणसिंह, शिवदर्शन सिंह, कांस्टेबल मदन सिंह, रामकिशोर, चालक हंसराज, रामकरण, पकाराम, भगवानसिंह, सुरेश कुमार मौजूद थे।