एक मादा पैंथर करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वन विभाग को सूचना दी जिस पर टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद विभाग द्वारा मादा पैंथर का अंतिम संस्कार किया।
राजसमंद जिले के रेलमगरा क्षेत्र के गवारडी स्कूल में लगी बिजली विभाग की डिपी के संपर्क में आने से मादा तेंदुए की मौत हो गई। वन कर्मी तुलसीराम ने बताया कि सोमवार रात तेंदुए शिकार की तलाश में स्कूल की तरफ आया था। इस दौरान बिजली विभाग की डिपी के संपर्क में आने से तेंदुए की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह स्कूल स्टाफ ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने बिजली की लाइन बंद करवा तेंदुए को कब्जे में लिया। तेंदुए को हल्दीघाटी नर्सरी ले जाकर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। वन विभाग के उच्च अधिकारियों की मौजूदगी तेंदुए का अंतिम संस्कार किया गया। मादा तेंदुए की उम्र करीब एक साल बताई जा रही है। इस दौरान रेंजर स्माइल शेख, वन रक्षक नंदलाल गमेती सहित अन्य मौजूद थे। वन्यजीव अभ्यारण कुंभलगढ़ में 200 सहित राजसमंद जिले में करीब 500 तेंदुए है। राजसमंद जिले में करीब हर क्षेत्र में तेंदुए की आवाजाही है। तेंदुए को आसानी से शिकार मिल जाने के कारण जिले में तेंदुए का कुनबा बढ़ा है। कुंभलगढ़ वन्यजीव अभ्यारण में प्रतिवर्ष गणना होने के कारण इसके आंकड़े का पता चल जाता है। संसाधन की कमी होने के कारण जिले में तेंदुए की गणना के सही आंकड़े नहीं मिल पाते है।