Jaivardhan News

Parshuram Jayanti : अक्षय तृतीया पर कुंभलगढ़ में परशुराम महादेव मंदिर के 1100 फीट ऊपर चढ़ाई ध्वजा

Untitled 9 copy https://jaivardhannews.com/parshuram-jayanti-celebrated-in-kumbhalgarh/

Parshuram Jayanti : राजस्थान के कुंभलगढ़ में स्थित परशुराम महादेव गुफा मंदिर में अक्षय तृतीया के अवसर पर ध्वज चढ़ाया गया। 1100 फीट ऊँची चोटी पर भगवान परशुराम का ध्वज फहराकर धूमधाम से जयंती मनाई गई। इस अवसर पर मंदिर ट्रस्टी व पुजारी ने ढाई किलोमीटर की पैदल परिक्रमा भी की।

Parshuram Mahadev : शुक्रवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई गई। कुंभलगढ़ में स्थित परशुराम महादेव गुफा मंदिर से भक्तों ने बाबा परशुराम की ध्वजा, छवि और चांदी के परसे के साथ परिक्रमा शुरू की। यह परिक्रमा पुजारी हरिहरपुरी और ट्रस्ट अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार के सानिध्य में निकाली गई। ट्रस्ट मंडल, पुजारी और बड़ी संख्या में भक्त इस परिक्रमा में शामिल हुए। परिक्रमा मुख्य मंदिर से शुरू होकर बीलन घाटी, भील भीलनी का भाटा होते हुए 1100 फीट ऊँची गुफा मंदिर तक पहुंची। वहां ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया और भगवान परशुराम की ध्वजा पेड़ पर चढ़ाई गई।

ये भी पढ़ें : Parsuram Mahadev : अरावली पहाड़ी में गुफा, अनवरत जलाभिषेक, चमत्कार व इतिहास की कहानी

Rajsamand news : भक्तों में दिखा उत्साह

परशुराम जयंती के अवसर पर कुंभलगढ़ में निकाली गई परिक्रमा में भक्तों ने खूब उत्साह दिखाया। भक्तगण थाली मॉडल की ताप पर नाचते झूमते बाबा के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। गुफा मंदिर पहुंचने पर भगवान परशुराम महादेव को पुजारी प्रकाश पुरी और कमलेश पुरी ने विशेष श्रृंगार कराकर भगवान की आरती की और लापसी का भोग लगाया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश सचिव योगेंद्र सिंह परमार, भवानी शंकर आचार्य, सुरेश रावल व्यवस्थापक, अंबालाल, खूमसिंह, लक्ष्मण मेघवाल सहित कई भक्त उपस्थित थे।

Author

  • परमेश्वरसिंह चुडावत युवा व उत्साही पत्रकार है। 2 साल में न सिर्फ पत्रकारिता को समझा, बल्कि आहत, पीड़ित की आवाज भी बने। पढ़ने- लिखने के शौकीन परमेश्वर वेब पोर्टल पर SEO Based खबरें बनाने की तकनीकी समझ भी रखते हैं। घटना, दुर्घटना, राजनीतिक हो या कोई नवाचार, हर मुद्दे पर बेहतर डिजिटल कंटेंट यानि रोचक खबर बनाने में माहिर है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Reporter
Exit mobile version