राज्य सरकार ने राजसमंद जिले के नाथद्वारा में सात पीएचसी और वेलनेस सेंटर के नवीन भवन के लिए तीन करोड़ की राशि जारी की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रकाश चन्द्र शर्मा बताया कि नाथद्वारा विधानसभा के रेलमगरा पंचायत समिति के गांव खटूकड़ा, सांसेराखेड़ा, चावण्डिया व ढीली, खमनोर पंचायत समिति के कुम्हारिया खेड़ा, देलवाड़ा पंचायत समिति के बेरन और उलपुरा मंगरा के लिए 15वें वित्त आयोग के ग्रामीण कम्पोनेंट मद में हर उप स्वास्थ्य केन्द्र और हैल्थ वेलनेस सेंटर के लिए 41 लाख की राशि स्वीकृत की गई है।
इन गांवों में शीघ्र ही उप स्वास्थ्य केन्द्र और हेल्थ वेलनेस के भवन निर्माण का काम शुरू हो जाएगा। नए सेंटर पर गांव के लोगों को अपने गांव में ही सभी स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सीधा लाभ मिल सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय विधायक डॉ. सीपी जोशी के प्रयासों से राज्य सरकार ने वित्तीय स्वीकृति दी है।