01 26 https://jaivardhannews.com/planted-251-saplings-target-of-planting-11-thousand-saplings/

कलेक्टर और सूरजकुंड के महंत ने कुंभलगढ़ एसडीएम के साथ वीडियो कॉल से की शुरुआत
राजसमंद।
ओलादर के बर्रा आश्रम के पास पहाड़ी पर 21 बीघा जमीन पर 15 जुलाई तक 10 लाख रुपए की लागत से 11 हजार पौधे लगाएंगे। कलेक्टर अरविंद पोसवाल के निर्देशन में कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक के प्रयास से शनिवार को पहले दिन 251 पौधे रोप गए।
पर्यावरण को बढ़ावा देने एवं लोगों को शुद्ध वातावरण को बढ़ावा मिले इसके लिए 11 हजार पौधे लगाए जाएंगे। आश्रम की पहाड़ी से सूरजकुंड के महंत अवधेश चेतन ब्रह्मचारी और कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल ने वीडियो कॉल से जुड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। सूरजकुंड के महंत ने ऑनलाइन मंत्रोच्चार किया और शुरुआत में पीपल का पौधा लगाया।

कलेक्टर ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रयास से इस क्षेत्र को एक नई ऊर्जा मिलेगी और आने वाली पीढ़ी भी इसके लिए प्रेरित होगी। कुंभलगढ़ एसडीएम परसाराम टांक ने बताया कि पहले दिन पहाड़ी पर करीब 251 पौधे रोपे गए। इनमें पीपल, नीम बबूल के अलावा कई ऐसे पौधे लगाए गए जो आने वाले समय में वातावरण को और शुद्ध करेंगे। इस दौरान विकास अधिकारी नवलराम चौधरी, प्रधान कमला दसाणा, सरपंच मुन्ना कुंवर झाला, महेंद्रसिंह झाला, क्षेत्रीय वन अधिकारी किशोर सिंह, पूर्व सरपंच दिलीप सिंह झाला, चंद्रकांत आमेटा, ललित गुर्जर, गोपाल जैन, भवानीसिंह झाला सहित ब्लॉक के अधिकारियों ने एक-एक पौधा लगाया।

उपखंड अधिकारी ने बताया कि इस पहाड़ी के एक हजार फीट ऊंचाई पर एक 20 हजार लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी बनवाई जा रही है, जिसका काम जल्दी शुरू होगा। इस टंकी से पौधों की सिंचाई संबंधित व्यक्ति द्वारा की जाएगी। सिंचाई ड्रिप सिस्टम से होगी। पौधों के चारों ओर 4 फीट की फेसिंग गार्ड भी तैयार करवाई जाएगी।