युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ( PMRY ) की शुरुआत की है। इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते है। हमारे देश में कई युवा बेरोजगार है जो बिजनेस की शुरूआत करने की इच्छा रखते है, और वे अनुभवी भी है लेकिन पैसे के अभाव के कारण वह काम शुरू नहीं कर पाते हैं और ना ही उनको कहीं से पैसे मिलते है। ऐसे में इन युवाओं का सपना केवल सपना ही बनकर रह जाता है जो पूरा नहीं हो पाता है इसी समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना की शुरुआत की है।

ऐसे करें आवेदन

  1. सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट https://pmrpy.gov.in पर जाना होगा ।
  2. यहां आपको एक फॉर्म दिख जाएगा जिसे आप को डाउनलोड कर लेनी होगी ।
  3. Form मे पूछी गई सभी जानकारी आपको सही से पढ़ कर भर लेनी होगी ।
  4. फॉर्म को योजना में शामिल किसी बैंक में जमा कर देना होगा ।
1 1 https://jaivardhannews.com/pm-yuva-rojgar-yojana/

इस योजना में ये होंगे पात्र

  1. योजना में आवेदन के लिए आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष की होनी चाहिए जो जनरल केटेगरी से होते हैं , साथ ही उत्तर पूर्व के क्षेत्रों के लिए यह सीमा 40 वर्षों तक की है । इसके अलावा महिलाओं, दिव्यांगों,SC/ST और यहां तक कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए आयु सीमा 10 साल की अधिक दी जाती है ।
  2. युवा रोजगार योजना ( PMRY ) में आवेदक की आय 40,000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  3. आवेदक द्वारा किसी सरकारी मान्यता प्राप्त व्यापारिक संस्था में कम से कम 6 महीनों का प्रशिक्षण होना चाहिए ।
  4. आवेदक जिस क्षेत्र से योजना के लिए आवेदन कर रहा है वह उस क्षेत्र में कम से कम 3 वर्षों से स्थाई निवासी होना चाहिए ।
  5. प्रधानमंत्री युवा रोजगार योजना ( PMRY ) के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता कम से कम आठवीं पास होनी चाहिए और आवेदक राष्ट्रीयकृत बैंक से डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए ।

रोजगार योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. आय प्रमाण पत्र
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. पहचान पत्र
  5. शुरू किये जाने वाले व्यवसाय का विवरण
  6. मोबाइल नंबर
  7. पासपोर्ट साइज फोटो

Yuva Rojgar yojana के अंतर्गत कारोबार के लिए लोगों को EPF और EPS में आपके योगदान की कुल रकम सरकार काम करने के लिए आपके खाते में डाल देती है । EPFO में अकाउंट खोलने के लिए नए Employee के लिए सरकार EPS ने वेतन का 8.33 फ़ीसदी योगदान करती है ।

इनको मिलेगा लाभ

  1. इस योजना का लाभ EPFO के साथ रजिस्टर्ड सभी इंटरप्राइजे को दिया जाएगा ।
  2. योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी के पास आधार कार्ड से जुड़े यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानि कि UAN नंबर होना चाहिए ।
  3. योजना का लाभ लेने के लिए कर्मचारी का वेतन ₹15000 से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
  4. इस योजना के अंतर्गत मान्यता अब ऐसे ही एंटरप्राइज को दिया जाएगा जो 1 अप्रैल 2016 के बाद EPFO के पास रजिस्टर्ड होंगे ।

Author

  • Laxman Singh Rathor in jaivardhan News

    लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com

    View all posts Chief Editor, Managing Director

By Laxman Singh Rathor

लक्ष्मणसिंह राठौड़ अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया जगत में 2 दशक से ज़्यादा का अनुभव है। 2005 में Dainik Bhaskar से अपना कॅरियर शुरू किया। फिर Rajasthan Patrika, Patrika TV, Zee News में कौशल निखारा। वर्तमान में ETV Bharat के District Reporter है। साथ ही Jaivardhan News वेब पोर्टल में Chief Editor और Jaivardhan Multimedia CMD है। jaivardhanpatrika@gmail.com