01 135 https://jaivardhannews.com/police-arrested-two-miscreants-for-stealing-oil-from-power-transformer-in-amet-120-liters-of-oil-seized/

बिजली ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने वाली गैंग के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। बदमाशों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में और भी वारदातें कबूल की। आरोिपियों के कब्जे से 120 लीटर ऑयल बरामद किया। दोनों आरोपियों से पूछताछ अभी जारी है।

राजसमंद जिले के आमेट थाना पुलिस ने एक दर्जन से ज्यादा गांवों में बिजली ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने की गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर करीब 120 लीटर ऑयल बरामद किया। थानाधिकारी प्रेमसिंह ने बताया की 7 अगस्त को विद्युत निगम सरदारगढ़ कनिष्ठ अभियंता महेशचन्द्र मुंडाेतिया पुत्र पुरनचंद मुण्डोतिया ने प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि आमेट उपखंड में विभिन्न बिजली पोल पर लगे ट्रांसफॉर्मर से ऑयल चोरी हो गया। इससे ट्रांसफार्मर जल गए। इसके चलते ट्रांसफॉर्मर की ऑयल चोरी से निगम को आर्थिक नुकसान हुआ है। पुलिस ने जेतपुरा निवासी नमेश 27 पुत्र रतनलाल जाट व राकेश 24 पुत्र जगदीश दास वैष्णव को संदिग्ध मानते हुए ट्रांसफॉर्मर ऑयल चोरी की घटना के समय इन अपराधियों को वारदात वाले स्थानों पर भी देखा। इस पर दोनों व्यक्तियों को थाने पर लाकर कड़ी पूछताछ की तो दोनों अभियुक्तों ने छपरडुंगरी, धनकपुरा, भगवानपुरा, दोवड़ा, आगरिया,गुगली, जसवंतपुरा, जिलोला, सरदारगढ़, जेतपुरा, भादला माली खेड़ा, चतरपुरा, डिंगराेल, सेंगणवास सहित दो दर्जन गांवों में लगे ट्रांसफार्मर में से ऑयल की चोरी करना कबूल किया। इस पर अभियुक्तों के कब्जे से 120 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल जब्त किया।