01 48 https://jaivardhannews.com/police-caught-the-woman-accused-who-had-been-absconding-for-2-years-by-giving-fake-gold/

राजस्थान के पचेवर क्षेत्र में सोने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो साल से फरार चल रही एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह महिला नकली सोना देकर ठगी की वारदात को अंजाम देती।

सोने के नाम पर ठगी करने के मामले में 2 साल से फरार चल रही वांछित महिला आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर लोगों को फंसाकर सस्ते दाम में असली सोना बेचने के नाम पर नकली सोने देकर ठगी की वारदात को अंजाम देती थी। थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि आरोपी महिला पोल्याड़ा (देवली) निवासी गुड्डी पत्नी सूरज उर्फ सोनू है। देवली थाने में अप्रैल 2019 में एक पीड़ित ने गुड्डी व 5 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए बताया कि असली सोना दिखाकर डेढ़ लाख रुपए ले लिए। बाद में जब सोने की जांच करवाई तो वह नकली निकला।

उक्त वारदात के बाद से ही महिला फरार चल रही थी। आरोपी महिला को पुलिस गुड्डी को 38 बाबा रामदेव नगर, गुर्जर की थड़ी (जयपुर) से गिरफ्तार किया है। उसके अन्य आरोपी साथी हिराई बाई, मंजू, गणेश, पूरनाराम तथा सूरज की तलाश की जा रही है।