हरियाणा निर्मित शराब ले जाते दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस को सूचना मिलेन पर घोड़ाघाटी में नाकाबंदी कर दी। पुलिस ने एक मिनी ट्रक को रूकवाया और ड्राइवर से पूछताछ की तो वह सही जवाब नहीं दे पाया। इस पर पुलिस ने तलाश की तो अवेध शराब मिली। इसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
रजसमंद जिले के देलवाड़ा थाना क्षेत्र के उदयपुर-गाेमती फाेरलेन स्थित पुलिस चाैकी घाेड़ाघाटी पर साेमवार रात्रि काे नाकाबंदी के दाैरान मिनी ट्रक से हरियाणा निर्मित 6 लाख रुपए की शराब काे जब्त किया। थानाधिकारी उदयलाल ने बताया की हरियाणा खरखाेदा मटींडु निवासी विकास 37 पुत्र बलवीरसिंह जाट व रुणा खरखाेदा साेनीपत निवासी मोनू 19 पुत्र अनिल धाणक काे अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।
पुलिस ने चौकी के सामने नाकाबंदी के दाैरान नाथद्वारा की और से आने वाली एक मिनी ट्रक काे रूकवाया। चालक द्बारा संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर ट्रक की तलाशी ली गई। इस दाैरान ट्रक से हरियाणा निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की 720 बाेतल और 480 अंग्रेजी शराब के पव्वे ट्रक की खुली बाॅडी के नीचे बाॅक्स में छिपाए हुए मिले। इस पर पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर जांच प्रारंभ की। नाकाबंदी के दाैरान हेड कांस्टेबल रोशनलाल, लुम्बसिंह, शंकरलाल, हरिसिंह, कांस्टेबल मोहितकुमार, लक्ष्मीनारायण, दिनेश कुमावत, रिपुदमन, पिकेश कुमार, निर्मल कुमार, हमेरसिंह, नैनालाल माैजूद थे।